ETV Bharat / city

Ghaziabad: खुद को आग लगाकर शेल्टर होम में घुसा युवक

गाजियाबाद (Ghaziabad) के अर्थला इलाके (Arhtala area ) में सोनू नाम के युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जब उसने आग लगाई तो वह भागता हुआ अर्थला के शेल्टर होम (Shelter Home) में जा घुसा. यहां पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और पुलिस को जानकारी दी.

: खुद को आग लगाकर शेल्टर होम में घुसा युवक
: खुद को आग लगाकर शेल्टर होम में घुसा युवक
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:45 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के अर्थला इलाके (Arhtala area ) में सोनू नाम के युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जब उसने आग लगाई तो वह भागता हुआ अर्थला के शेल्टर होम (Shelter Home) में जा घुसा. यहां पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और पुलिस को जानकारी दी. इस बीच सोनू का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें वो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा रहा है.


ये भी पढ़ें-Okhla: स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद

कथित पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप
सोनू और उसके परिवार का आरोप है कि शुक्रवार की रात उसके घर में झगड़ा हुआ था और वह घर से बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी आए और उसके साथ मारपीट की. इस घटना से सोनू काफी आहत हो गया. जिसके बाद उसने इलाके के कुछ नागरिकों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन आरोप पुलिसकर्मियों पर था. लिहाजा कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ पाया. इसलिए शनिवार की रात परेशान सोनू ने खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि जानकारी के मुताबिक खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले लोगों को सोनू नहीं पहचानता है.

गाजियाबाद में युवक ने खुद को लगाई आग

ये भी पढ़ें-Noida Honey Trap: दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार




आग लगाने के बाद शेल्टर होम में घुसा युवक
अर्थला के शेल्टर होम के पास ग्राउंड में सोनू ने खुद को आग के हवाले किया. आग जब भड़कने लगी तो वो शेल्टर होम में घुस गया था. सोनू को झुलसी हुई अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फिलहाल पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले में कोई बयान नहीं आया है. मामले की जांच के बाद पुलिस अधिकारी, बयान जारी करने की बात कह रहे हैं.


नशे में होने का शक
मामले में फोन पर साहिबाबाद के थानाध्यक्ष से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवक के नशे में होने का शक है. उसके बयान को वेरीफाई किया जाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट करा दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के अर्थला इलाके (Arhtala area ) में सोनू नाम के युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जब उसने आग लगाई तो वह भागता हुआ अर्थला के शेल्टर होम (Shelter Home) में जा घुसा. यहां पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और पुलिस को जानकारी दी. इस बीच सोनू का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें वो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा रहा है.


ये भी पढ़ें-Okhla: स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद

कथित पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप
सोनू और उसके परिवार का आरोप है कि शुक्रवार की रात उसके घर में झगड़ा हुआ था और वह घर से बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी आए और उसके साथ मारपीट की. इस घटना से सोनू काफी आहत हो गया. जिसके बाद उसने इलाके के कुछ नागरिकों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन आरोप पुलिसकर्मियों पर था. लिहाजा कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ पाया. इसलिए शनिवार की रात परेशान सोनू ने खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि जानकारी के मुताबिक खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले लोगों को सोनू नहीं पहचानता है.

गाजियाबाद में युवक ने खुद को लगाई आग

ये भी पढ़ें-Noida Honey Trap: दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार




आग लगाने के बाद शेल्टर होम में घुसा युवक
अर्थला के शेल्टर होम के पास ग्राउंड में सोनू ने खुद को आग के हवाले किया. आग जब भड़कने लगी तो वो शेल्टर होम में घुस गया था. सोनू को झुलसी हुई अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फिलहाल पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले में कोई बयान नहीं आया है. मामले की जांच के बाद पुलिस अधिकारी, बयान जारी करने की बात कह रहे हैं.


नशे में होने का शक
मामले में फोन पर साहिबाबाद के थानाध्यक्ष से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवक के नशे में होने का शक है. उसके बयान को वेरीफाई किया जाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट करा दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.