नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में गाड़ी की छत पर बैठकर युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया. मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने 4 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. युवकों ने पुलिस से माफी मांगी है और कहा है कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे. दरअसल मामले से जुड़े कुछ फोटो वायरल हुए थे जिसमें युवक एक लग्जरी गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करते हुए दिख रहे थे. रेड लाइट से होते हुए गाड़ी आनंद विहार और आसपास के हिस्सों में घूम रही थी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में गाड़ी खड़ी करने को लेकर महिला को घसीट कर पीटा, देखें वीडियो
इस दौरान उनके फोटो वायरल हो गए और पुलिस तक पहुंच गए. पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और स्टंट करने वाले युवक तक पहुंच गई. गाड़ी की छत पर बैठने वाले युवकों व ड्राइवर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने कहा है कि उन्होंने वीडियो बनाने के लिए गाड़ी की छत पर बैठ कर सफर और स्टंट किया था. आरोपियों ने माफी मांग ली है.
जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि वीडियो बनाने के लिए आरोपियों ने अपनी जान से खिलवाड़ करने के साथ ही वहीं दूसरों की जान भी जोखिम में डाली. स्टंट करने के दौरान गाड़ी से कोई हादसा होने पर किसी की जान भी जा सकती थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप