ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हाई-वे पर युवकों का उत्पात, कार की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके - कार की छत पर युवकों ने किया डांस

कार की छत पर चढ़कर युवकों द्वारा डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डांस का यह वीडियो गाजियाबाद का है. युवक हाईवे पर तेज म्यूजिक बजाकर कार की छत पर चढ़ गए और डांस करने लगे. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस जांच कर रही है.

Youth dance on roof of car
कार की छत पर चढ़कर युवकों ने लगाए ठुमके
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 11:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज कल वीडियो बनाने का चसका लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जी हां ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल गाजियाबाद में कुछ युवकों ने नेशनल हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने कार में तेज म्यूजिक बजाया, गाड़ी की छत पर चढ़े और डांस करने लगे. नेशनल हाईवे बेहद ही व्यस्त रहता है इसमें इन युवकों इस लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था. माना जा रहा है कि युवक शराब के नशे में थे और सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे. हालांकि युवकों के इस कारनामे का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामला गाजियाबाद में लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे का है, वीडियो में साफतौर पर कार की छत पर युवकों को नाचते हुए देखा जा सकता है. थोड़ी देर में युवक गाड़ी की छत से नीचे उतर कर भी डांस करने लगते हैं. कुछ युवक गाड़ी के अंदर भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इनको देखकर साफ पता चलता है कि सभी युवक शराब के नशे में थे. हालांकि यह जांच का विषय है. अगर गाड़ी की छत पर से कोई युवक गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

कार की छत पर चढ़कर युवकों ने लगाए ठुमके

वीडियो अब पुलिस के पास पहुंच गया है और गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. माना जा रहा है कि शराब के नशे में सोशल मीडिया पर डालने के लिए इन युवकों ने रोड पर यह खतरनाक हरकत की जाहिर है. इस में चालान की कार्रवाई तो होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी कार्रवाई हो जिससे इस तरह की हरकत दोबारा कोई ना करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज कल वीडियो बनाने का चसका लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जी हां ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल गाजियाबाद में कुछ युवकों ने नेशनल हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने कार में तेज म्यूजिक बजाया, गाड़ी की छत पर चढ़े और डांस करने लगे. नेशनल हाईवे बेहद ही व्यस्त रहता है इसमें इन युवकों इस लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था. माना जा रहा है कि युवक शराब के नशे में थे और सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे. हालांकि युवकों के इस कारनामे का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामला गाजियाबाद में लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे का है, वीडियो में साफतौर पर कार की छत पर युवकों को नाचते हुए देखा जा सकता है. थोड़ी देर में युवक गाड़ी की छत से नीचे उतर कर भी डांस करने लगते हैं. कुछ युवक गाड़ी के अंदर भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इनको देखकर साफ पता चलता है कि सभी युवक शराब के नशे में थे. हालांकि यह जांच का विषय है. अगर गाड़ी की छत पर से कोई युवक गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

कार की छत पर चढ़कर युवकों ने लगाए ठुमके

वीडियो अब पुलिस के पास पहुंच गया है और गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है. माना जा रहा है कि शराब के नशे में सोशल मीडिया पर डालने के लिए इन युवकों ने रोड पर यह खतरनाक हरकत की जाहिर है. इस में चालान की कार्रवाई तो होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी कार्रवाई हो जिससे इस तरह की हरकत दोबारा कोई ना करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Apr 2, 2022, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.