ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी विवाद: गाजियाबाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला - पुलिस हिरासत में नोएडा हत्या का आरोपी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां प्रॉपर्टी विवाद में छोट भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder in property dispute
प्रॉपर्टी विवाद में हत्या
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद से पूरे घर में मातम छाया हुआ है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटा भाई इस तरह से बड़े भाई की जान ले लेगा, इस पर किसी को यकीन नहीं हुआ. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके में की घटना है. सुलेमान और अमान के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते छोटे भाई अमान ने बड़े भाई सुलेमान को चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

बता दें कि जिस चाकू से हत्या की गई है, वह सब्जी काटने वाला चाकू है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और पहले भी झगड़े होते रहे रहें. इसी बीच सुबह 9:30 बजे यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या.

मौके पर पहुंची पुलिस ने अमान को गिरफ्तार में ले लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एक भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा तो दूसरा सलाखों के पीछे चला गया है. एक बार फिर साफ हो गया है कि कैसे एनसीआर में प्रॉपर्टी के लालच में रिश्ते तार-तार हो रहे हैं. भाई ही भाई का कत्ल करने से परहेज नहीं कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद से पूरे घर में मातम छाया हुआ है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटा भाई इस तरह से बड़े भाई की जान ले लेगा, इस पर किसी को यकीन नहीं हुआ. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके में की घटना है. सुलेमान और अमान के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते छोटे भाई अमान ने बड़े भाई सुलेमान को चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

बता दें कि जिस चाकू से हत्या की गई है, वह सब्जी काटने वाला चाकू है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और पहले भी झगड़े होते रहे रहें. इसी बीच सुबह 9:30 बजे यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या.

मौके पर पहुंची पुलिस ने अमान को गिरफ्तार में ले लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एक भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा तो दूसरा सलाखों के पीछे चला गया है. एक बार फिर साफ हो गया है कि कैसे एनसीआर में प्रॉपर्टी के लालच में रिश्ते तार-तार हो रहे हैं. भाई ही भाई का कत्ल करने से परहेज नहीं कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.