नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद स्थित गंग नहर में नहाने गए दो युवकों में से एक युवक डूब गया. जिसकी तलाश लगातार जारी है. डूबते हुए युवक का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है. मौके पर एनडीआरएफ को भी बुलाया गया.
नहाने गया था मृतक
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में छोटा हरिद्वार मंदिर की गंग नहर पर सोमवार की शाम सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. कई लोग वहां पर स्नान कर रहे थे, लेकिन उसी बीच भीड़ के सेंटर में से चीख-पुकार की आवाज आने लगी. इतने में पता चला कि दो युवक डूब रहे थे.
डूबते हुए दोनों युवकों में से एक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, दूसरा युवक नहर में डूब गया. डूबे हुए युवक के बारे में पता चला है कि वह दिल्ली के लाजपत नगर इलाके का रहने वाला है और वहां पर स्नान करने के लिए गया था.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस का कहना है कि लोकल गोताखोरों की मदद से काफी तलाश की गई है, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस लगातार डूबे युवक की तलाश कर रही है.
युवक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बीते दिनों प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके कहा था कि गंग नहर पर नहाने को लेकर सावधानी बरती जाए. कुछ जगहों को चिन्हित करके वहां पर नहाने से रोक भी लगा दी गई थी.