ETV Bharat / city

यूपी सरकार सुख-दुख में किसानों के साथ है: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री (Law & order minister) ब्रजेश पाठक आज गाजियाबाद में प्राइवेट अस्पताल के आईवीएफ वार्ड के इनॉग्रेशन(Inaugration) पर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान सपा-रएलडी(SP-RLD) गठबंधन को लेकर चुटकी ली. वहीं यूपीटीईटी पेपर लीक मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन से किसानों को लेकर भी सवाल पूछा गया.

कानून मंत्री बृजेश पाठक
कानून मंत्री बृजेश पाठक
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 2:19 PM IST

गाजियाबाद: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वसे उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में नेता लगातार दौरा कर रहे हैं, और दूसरे दलों पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसान आंदोलन की थी. हालांकि कानून वापसी के ऐलान के बावजूद अब तक किसान धरने पर बैठे हुए हैं. जिनको धरने से उठाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. लिहाजा किसानों को लेकर आम तौर पर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले सरकार के मंत्री अब किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े होने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश(UP) के कानून मंत्री (Law & order minister) बृजेश पाठक, आज गाजियाबाद के एक प्राइवेट(Private) अस्पताल के आईवीएफ वार्ड के इनॉग्रेशन(Inaugration) पर पहुंचे. चुनाओं पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी(BJP) पूरी तरह से तैयार है. बाकी के दल सिर्फ चुनाव के वक्त ही घरों से बाहर निकलते हैं. उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में देखा कि बीजेपी ने काफी कार्य किया था. समाजवादी पार्टी-आरएलडी (SP-RLD) के गठबंधन को लेकर उन्होंने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा पहले भी बीएसपी(BSP) और कांग्रेस(INC) के साथ गठबंधन कर चुकी है. लेकिन फेल रही. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सभी गठबंधन को ध्वस्त किया है.

सुख-दुख में किसानों के साथ है

यह भी पढे़ं: सीएए पर 'सांप्रदायिक राजनीति' फिर से शुरू हो गई है: नकवी

वहीं पेपर लीक पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है. जैसे ही मुख्यमंत्री जी को पता चला कि पेपर लीक किया गया है, उन्होंने तत्काल परीक्षा को निरस्त करवा दिया. इसके बाद अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों के वापस जाने का बस का किराया नहीं लगेगा. इसके अलावा दोषियों पर सख्त कार्रवाई त्वरित रूप से की जाएगी. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर सब कुछ तय हो चुका है. जो वह चाहते हैं, सब कुछ हो चुका है. सरकार सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वसे उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में नेता लगातार दौरा कर रहे हैं, और दूसरे दलों पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसान आंदोलन की थी. हालांकि कानून वापसी के ऐलान के बावजूद अब तक किसान धरने पर बैठे हुए हैं. जिनको धरने से उठाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. लिहाजा किसानों को लेकर आम तौर पर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले सरकार के मंत्री अब किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े होने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश(UP) के कानून मंत्री (Law & order minister) बृजेश पाठक, आज गाजियाबाद के एक प्राइवेट(Private) अस्पताल के आईवीएफ वार्ड के इनॉग्रेशन(Inaugration) पर पहुंचे. चुनाओं पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी(BJP) पूरी तरह से तैयार है. बाकी के दल सिर्फ चुनाव के वक्त ही घरों से बाहर निकलते हैं. उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में देखा कि बीजेपी ने काफी कार्य किया था. समाजवादी पार्टी-आरएलडी (SP-RLD) के गठबंधन को लेकर उन्होंने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा पहले भी बीएसपी(BSP) और कांग्रेस(INC) के साथ गठबंधन कर चुकी है. लेकिन फेल रही. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सभी गठबंधन को ध्वस्त किया है.

सुख-दुख में किसानों के साथ है

यह भी पढे़ं: सीएए पर 'सांप्रदायिक राजनीति' फिर से शुरू हो गई है: नकवी

वहीं पेपर लीक पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है. जैसे ही मुख्यमंत्री जी को पता चला कि पेपर लीक किया गया है, उन्होंने तत्काल परीक्षा को निरस्त करवा दिया. इसके बाद अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों के वापस जाने का बस का किराया नहीं लगेगा. इसके अलावा दोषियों पर सख्त कार्रवाई त्वरित रूप से की जाएगी. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर सब कुछ तय हो चुका है. जो वह चाहते हैं, सब कुछ हो चुका है. सरकार सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.