नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : दौड़ती-भागती जिंदगी के बीच लोग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम जतन करते हैं. स्वस्थ तन-मन के लिए लोग योग को अपना रहे हैं. दुनिया भर में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आज मंगलवार के दिन दुनिया भर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
ग़ाज़ियाबाद में सैकड़ों स्थानों पर आयोजित हुए योग कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जिले के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को योग से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक के नेतृत्व में पहले से ही रणनीति तैयार कर ली थी. योग दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी की रणनीति सफल होती नजर आई. मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक के मुताबिक जिले में दो हज़ार से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें 10 लाख 51 हज़ार 258 लोग शामिल हुए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : ग़ाज़ियाबाद में जगह-जगह हुए योग कार्यक्रम, लाखों लोगों ने किया योग जिले के डासना स्थित आईएमएस कॉलेज में 11 हज़ार लोगों ने एक साथ योग किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को शामिल होना था, लेकिन किसी कारणवश वह शामिल नहीं हो पाए. वहीं मोहन नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में भी 11 हज़ार लोगों ने एक साथ योग किया. कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह को शामिल होना था, लेकिन किसी कारणवश वह शामिल नहीं हो पाए.नगर निगम के सभी 100 वार्डों के पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुए. पतंजलि योग संस्थान द्वारा भी जिले के 20 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
जिले में कहां-कहां आयोजित हुए योग कार्यक्रम?० महामाया स्टेडियम ० नेहरु युवा केन्द्र० गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय ० सिटी फॉरेस्ट, राजनगर एक्सटेंशन० सेन्ट्रल पार्क राज नगर० सिटी पार्क स्वर्ण जयन्तीपुरम ० ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री ० एनडीआरएफ ० 161 ग्राम पंचायतें० जिले के सभी प्राइमरी स्कूल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : ग़ाज़ियाबाद में जगह-जगह हुए योग कार्यक्रम, लाखों लोगों ने किया योग ० अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीमहर साल की तरह इस साल भी भारतीय आयुष मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए थीम चुनी है. मंत्रालय के अनुसार इस बार 'योगा फॉर ह्यूमैनिटी' को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम चुना गया है. जिसका अर्थ मानवता के लिए योग है.