ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती को दुबई से मिली धमकी, सुनिए ऑडियो रिकॉर्डिंग - yeti narasimhanand saraswati phone threat

यति नरसिंहानंद सरस्वती को दुबई से धमकी की कॉल आई है. कहा गया है कि 20 तारीख तक उन्हें और उनके संबंधित लोगों को निपटा देगा. कॉल करने वाले ने अपना नाम खान बताया है.

दुबई से मिली धमकी
दुबई से मिली धमकी
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:56 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: '20 तारीख तक यति नरसिंहानंद सरस्वती को निपटा दूंगा' यह धमकी दुबई से दी गई है. दरअसल डासना मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती से जुड़ा हुआ एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि वह दुबई से बात कर रहा है. नरसिंहानंद सरस्वती को मारने की यह धमकी दिल्ली प्रदेश सचिव को फोन कॉल करके दी गई है. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है.

दरअसल यति नरसिंहानंद सरस्वती को यह धमकी फोन पर आई है, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है. बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स दावा कर रहा है कि वह दुबई से बात कर रहा है, साथ ही वह यति नरसिंहानंद सरस्वती से बात करना चाहता है, लेकिन जब नरसिंहानंद सरस्वती के संगठन से जुड़े हुए पंकज मिश्रा उस शख्स को यति नरसिंहानंद सरस्वती से बात नहीं करा सकने को कहते हैं, तो दुबई से कथित रूप से बात कर रहा शख्स कहता है कि वह 20 तारीख तक उन्हें और उनके संबंधित लोगों को निपटा देगा, वह कहता है कि 20 तारीख को लिखकर रख लो. साथ ही वह शख्स खुद का नाम 'खान' बताता है.

दुबई से मिली धमकी

इस पूरे मामले की शिकायत गाजियाबाद एसएससी को दी गई है. बताया जा रहा है कि यह धमकी 8 मई 5:15 पर आई है. साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने का पुलिस ने अनुरोध किया गया है. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है की वायरल ऑडियो और संबंधित मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि जिस नंबर से धमकी आई है वह नंबर +468 648 है. 6 डिजिट के इस नंबर पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है.

पुलिस में दर्ज शिकायत
पुलिस में दर्ज शिकायत

गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार यति नरसिंहानंद सरस्वती को धमकी मिल चुकी है. यहां तक कि उनका सिर काट लाने वाले को 51 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया गया था. दरअसल यति नरसिंहानंद सरस्वती पिछले लंबे समय से विवादों में रहे हैं. उन्होंने कई बार आपत्तिजनक बयान दिए हैं, जिसके बाद उनपर मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. एक समुदाय के लिए उनके तरफ से दिए गए बयान कई बार विवादित रूप ले लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: '20 तारीख तक यति नरसिंहानंद सरस्वती को निपटा दूंगा' यह धमकी दुबई से दी गई है. दरअसल डासना मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती से जुड़ा हुआ एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि वह दुबई से बात कर रहा है. नरसिंहानंद सरस्वती को मारने की यह धमकी दिल्ली प्रदेश सचिव को फोन कॉल करके दी गई है. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है.

दरअसल यति नरसिंहानंद सरस्वती को यह धमकी फोन पर आई है, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है. बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि एक शख्स दावा कर रहा है कि वह दुबई से बात कर रहा है, साथ ही वह यति नरसिंहानंद सरस्वती से बात करना चाहता है, लेकिन जब नरसिंहानंद सरस्वती के संगठन से जुड़े हुए पंकज मिश्रा उस शख्स को यति नरसिंहानंद सरस्वती से बात नहीं करा सकने को कहते हैं, तो दुबई से कथित रूप से बात कर रहा शख्स कहता है कि वह 20 तारीख तक उन्हें और उनके संबंधित लोगों को निपटा देगा, वह कहता है कि 20 तारीख को लिखकर रख लो. साथ ही वह शख्स खुद का नाम 'खान' बताता है.

दुबई से मिली धमकी

इस पूरे मामले की शिकायत गाजियाबाद एसएससी को दी गई है. बताया जा रहा है कि यह धमकी 8 मई 5:15 पर आई है. साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने का पुलिस ने अनुरोध किया गया है. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है की वायरल ऑडियो और संबंधित मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि जिस नंबर से धमकी आई है वह नंबर +468 648 है. 6 डिजिट के इस नंबर पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है.

पुलिस में दर्ज शिकायत
पुलिस में दर्ज शिकायत

गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार यति नरसिंहानंद सरस्वती को धमकी मिल चुकी है. यहां तक कि उनका सिर काट लाने वाले को 51 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया गया था. दरअसल यति नरसिंहानंद सरस्वती पिछले लंबे समय से विवादों में रहे हैं. उन्होंने कई बार आपत्तिजनक बयान दिए हैं, जिसके बाद उनपर मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. एक समुदाय के लिए उनके तरफ से दिए गए बयान कई बार विवादित रूप ले लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.