नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मसूरी डासना इलाके में निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा मजदूर करंट के चपेट में आ गया. करंट लगने से झुलसे मजदूर को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
करंट लगने से मजदूर झुलसा
डासना की सद्भावना कॉलोनी में दो मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. दूसरी मंजिल पर काम कर रहा एक मजदूर बिजली का करंट लगने से अचानक से नीचे जा गिरा, करंट इतना जबरदस्त था कि मजदूर का शरीर कई जगह से झुलस गया. वहीं नीचे गिरने से उसके हाथ-पैरों में भी चोटें आई है.
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
झुलसे मजदूर को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के लाइन मैन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ.