नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कैच द रेन' विजन को धरातल पर उतारने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की कवायद जारी है. नगर निगम ने शहर में ऐसे पार्कों को चिन्हित किया है, जहां बारिश का पानी इकट्ठा होता है या भरता है. चिन्हित किए गए पार्कों में कैच द रेन अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) सिस्टम विकसित किया जा रहा है. इससे बारिश के पानी को सहेजा जा सकेगा.
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जल संरक्षण एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है. जल संरक्षण को लेकर भारत सरकार कैच दा रेन अभियान चला रही है. नगर निगम ने शहर में ऐसे पार्कों को चिन्हित किया है, जहां पानी के इकट्ठा होने की, भरने की समस्या है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बारिश के पानी को इकट्ठा किया जाएगा. इसके बाद पानी को फिल्टर कर ज़मीन में छोड़ा जाएगा.
जाहिर है कि विश्व जल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'कैच द रेन' यानी वर्षा जल संचयन अभियान की शुरुआत किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन करेगा, उतना ही भूगर्भ जल पर देश की निर्भरता कम होगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: वसंत कुंज में जल संचयन की शुरुआत, बारिश के पानी से भरा जाएगा तालाब
इसे भी पढ़ें: पानी की किल्लत से मिलेगी निजात! दिल्ली कैबिनेट ने दी यमुना में वर्षा जल संचयन को मंजूरी