नई दिल्ली/गाजियाबाद: सरकार के फैसले के बाद शुरू हुई शराब बिक्री का असर दिखना शुरू हो गया है. गाजियाबाद स्थित मुरादनगर के जलालपुर रघुनाथपुर गांव की महिलाओं ने बताया कि जब से शराब की दुकानें खुली हैं. उनके परिवार के लोगों ने शराब पीना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से उनके घर में घरेलू हिंसा भी हो रही है. शराब बिक्री से नाराज महिलाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी समस्याएं बताईं.
'घर में होती है शराब के पैसों के लिए लड़ाई'
ईटीवी भारत को कविता ने बताया कि शराब बिक्री की वजह से उनके घर में कलेश हो रहा है. उनके घर में खर्चा तो पूरा हो नहीं रहा है और घर में शराब के शौकीन लोग शराब पीना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं को दी जा रही 500 रुपये की रकम भी उनके घर में शराब के शौकीन लोग शराब में खर्च कर रहे हैं और घर में बच्चों के पीने के लिए दूध तक नहीं है.
'शराब पीकर करते हैं बदसलूकी'
इसके साथ ही ज्योति नाम की महिला का कहना है कि उनको समझ नहीं आ रहा है कि सरकार ने शराब की दुकानें क्यों खोली हैं. क्योंकि इस वक्त घर में जो राशन के लिए पैसे रखे हैं. अब लोग शराब के लिए उन पैसों को ले जाते हैं. उनको शराब बिक्री से बहुत दिक्कत हो रही है. क्योंकि उनके घर में शराब के शौकीन लोग शराब पीने के बाद गाली गलौज करते हैं.