गाजियाबाद: गाजियाबाद के जागृति विहार के स्थानीय निवासियों ने खुले शराब के ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलायें, हाथों में तख्तियां लेकर बीच सड़क पर बैठ गई.
उनका कहना है कि क्षेत्र में शराब के ठेके खुल जाने से दिनभर यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे आम जनों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
लोगों से करते हैं छीना-झपटी
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई बार मंत्री से लेकर अधिकारियों तक शराब के ठेके की शिकायत की गई है.
लेकिन अभी तक ठेके को क्षेत्र से हटाया नहीं गया है. शाम के समय अक्सर शराबी नशे में लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं और कई बार तो अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों से छीना झपटी भी करते हैं.
शराब के ठेके को स्थानांतरित
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शराब के ठेके को अविलंब यहां से कहीं और स्थानांतरित करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से रिहायशी इलाका है और शराब के ठेकों के कारण बच्चों पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है.