ETV Bharat / city

बच्चियों को बोझ ना समझा जाए बल्कि वो आज हमारी जरूरत- महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 10:56 PM IST

बच्चियों को बोझ ना समझा जाए बल्कि वो आज हमारी जरुरत है. ये संदेश अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने दुनिया को दिया. पीएम के संदेश को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने जानिए क्या कहा.

महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने मनाया अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस etv bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चियों को सम्मानित किया और अस्पताल में मिठाई बांटकर एक नई पहल की है.

संस्था की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आज से संस्था 'बेटियों का नामकरण' करेगी साथ ही जो भी बच्चियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म लेंगी उनको संस्थान सम्मानित करेगा.

पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ
इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से संस्थान के पदाधिकारियों ने की. इस कड़ी में पहली बार नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चियों को संस्था ने सम्मानित किया था. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ मोइस ने किया. कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि सभासद दिनेश, सभासद सादाब और सभासद जुनेद रहे. इस अवसर पर अस्पताल के पूरे स्टाफ को बधाई दी. सााथ ही बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को भी बधाई दी.

'बच्चियां अब हम पर बोझ नहीं जरूरत है'
संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चियां अब हम पर बोझ नहीं जरूरत है. बेटा हो या बेटी सबको बराबर का हक दिया जाए. इस कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक एसवी श्रीवास्तव और रामाश्रय शर्मा, प्रीति शर्मा शैली त्यागी, रेणु शर्मा, करुणा, ज्योति शर्मा विशाखा मौजूद रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चियों को सम्मानित किया और अस्पताल में मिठाई बांटकर एक नई पहल की है.

संस्था की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आज से संस्था 'बेटियों का नामकरण' करेगी साथ ही जो भी बच्चियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म लेंगी उनको संस्थान सम्मानित करेगा.

पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ
इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से संस्थान के पदाधिकारियों ने की. इस कड़ी में पहली बार नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चियों को संस्था ने सम्मानित किया था. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ मोइस ने किया. कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि सभासद दिनेश, सभासद सादाब और सभासद जुनेद रहे. इस अवसर पर अस्पताल के पूरे स्टाफ को बधाई दी. सााथ ही बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को भी बधाई दी.

'बच्चियां अब हम पर बोझ नहीं जरूरत है'
संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चियां अब हम पर बोझ नहीं जरूरत है. बेटा हो या बेटी सबको बराबर का हक दिया जाए. इस कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक एसवी श्रीवास्तव और रामाश्रय शर्मा, प्रीति शर्मा शैली त्यागी, रेणु शर्मा, करुणा, ज्योति शर्मा विशाखा मौजूद रहे.

Intro:बिटिया लेंगी जन्म तो करेंगे सम्मानित, बाटेंगे मिठाइयां, महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की एक नई पहल



बच्ची अब हम पर बोझ नहीं, जरूरत है -  दुर्गेश शर्मा


मुरादनगर



अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चीयों को सम्मानित कर तथा अस्पताल में मिठाई बांटकर एक नई पहल की शुरुआत की हैं l संस्था की अध्यक्षा दुर्गेश शर्मा नेे बताया कि अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आज से संस्था "बेटियों का नामकरण" करेगी l Body:बिटिया लेंगी जन्म तो करेंगे सम्मानित, बाटेंगे मिठाइयां, महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की एक नई पहल



बच्ची अब हम पर बोझ नहीं, जरूरत है -  दुर्गेश शर्मा


मुरादनगर



अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चीयों को सम्मानित कर तथा अस्पताल में मिठाई बांटकर एक नई पहल की शुरुआत की हैं l संस्था की अध्यक्षा दुर्गेश शर्मा नेे बताया कि अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आज से संस्था "बेटियों का नामकरण" करेगी l जो भी बच्चियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म लेंगी उनको संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा l इसकी शुरुआत रविवार से संस्थान के पदाधिकारियों ने शुरुआत कर दी हैं। इस कड़ीी में प्रथम बार नगर में  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चीयों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही बच्ची के  जन्म पर अस्पताल में मिठाई बांटी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ मोइस द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद दिनेश ,सभासद सादाब व सभासद जुनेद रहे। इस अवसर पर अस्पताल के पूरे स्टाफ को बधाई दी सााथ ही बच्चियों को जन्म देने वाली मम्मियों को भी बधाई दी। संस्थान की अध्यक्षा दुर्गेश शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चियां अब हम पर बोझ नही जरूरत है, सही संस्कारों की शिक्षा की जो आज सारी चीजें फ्री है l लड़कियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर सुविधा जन्म से लेकर शादी तक फ्री हैं , बस बच्चियों को बोझ ना समझा जाये l बेटा हो या बेटी बराबर का हक दिया जाए। इस कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक एसवी श्रीवास्तव व रामाश्रय शर्मा ,प्रीति शर्मा शैली त्यागी,रेणु शर्मा,करुणा,ज्योति शर्मा विशाखा आदि मौजूद रहे।Conclusion:


इसकी शुरुआत रविवार से संस्थान के पदाधिकारियों ने शुरुआत कर दी हैं। इस कड़ीी में प्रथम बार नगर में  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी दो बच्चीयों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही बच्ची के  जन्म पर अस्पताल में मिठाई बांटी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ मोइस द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद दिनेश ,सभासद सादाब व सभासद जुनेद रहे। इस अवसर पर अस्पताल के पूरे स्टाफ को बधाई दी सााथ ही बच्चियों को जन्म देने वाली मम्मियों को भी बधाई दी। संस्थान की अध्यक्षा दुर्गेश शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चियां अब हम पर बोझ नही जरूरत है, सही संस्कारों की शिक्षा की जो आज सारी चीजें फ्री है l लड़कियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर सुविधा जन्म से लेकर शादी तक फ्री हैं , बस बच्चियों को बोझ ना समझा जाये l बेटा हो या बेटी बराबर का हक दिया जाए। इस कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक एसवी श्रीवास्तव व रामाश्रय शर्मा ,प्रीति शर्मा शैली त्यागी,रेणु शर्मा,करुणा,ज्योति शर्मा विशाखा आदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.