ETV Bharat / city

खुद को न्यूज एंकर और IPS अधिकारी की गर्लफ्रेंड बताकर करती थी ऐसा काम - ईटीवी भारत

गाजियाबाद में एक शातिर महिला ने खुद को न्यूज चैनल का एंकर बताकर एक युवक से 1 लाख रुपये की ठगी की है.

शातिर महिला नटवरलाल अधिवक्ता दीप्ती शर्मा, etv bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कभी खुद को न्यूज चैनल का एंकर बताती थी तो कभी आईपीएस की गर्लफ्रेंड बताती थी.

खुद को न्यूज चैनल का एंकर बता कर ठगने वाली महिला गिरफ्तार

शातिर महिला नटवरलाल अधिवक्ता दीप्ती शर्मा को थाना कविनगर पुलिस ने साहिबाबाद थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद अधिवक्ता ने थाने में जमकर हंगामा काटा.

पुलिस के अनुसार अधिवक्ता ने फेसबुक पर खुद को न्यूज़ चैनल की एंकर दिखा कर फर्जीवाड़ा करके युवक से एक लाख रुपये की ठगी की थी.

क्या था मामला
कविनगर पुलिस ने बताया कि राजेन्द्रनगर साहिबाबाद निवासी अधिवक्ता दीप्ति शर्मा के खिलाफ गोविंदपुरम निवासी हरेन्द्र कुमार ने 29 मार्च को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन महिला ने कोर्ट से स्टे ले लिया था. युवक का आरोप था कि लगभग तीन महीने पहले उसकी फेसबुक पर गार्गी देव नाम की महिला से दोस्ती हुई.

खुद को बड़े न्यूज चैनल का एंकर बताया
महिला ने प्रोफाइल में खुद को बड़े अंग्रेजी न्यूज़ चैनल की एंकर दिखाया हुआ था. दोस्ती होने के बाद गार्गी ने मैसेंजर पर हरेन्द्र से बात करते हुए, उसे चैनल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर किसी अन्य युवक को गोविंदपुरम भेजकर एक लाख रुपये ले लिए थे. रुपये मिलने के बाद गार्गी देव ने युवक से बात करनी बंद कर दी.

युवक को ठगे जाने का अहसास होने के बाद उसने 29 मार्च को कविनगर थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई. रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद जब प्रोफाइल की जांच की गयी तो पता चला कि गार्गी डबराल नाम की महिला के फेसबुक अकाउंट से फोटो लेकर गार्गी देव नाम की आईडी पर लगाये गये थे.

साइबर सेल के जरिए पता चला असली नाम
जांच में ये भी सामने आया कि जिस अंग्रेजी चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक को ठगा गया था, वो हिंदी न्यूज़ चैनल है तथा उसमें गार्गी देव नाम की कोई महिला काम नहीं करती है. मामले की परतें खुलने पर साइबर सेल के जरिये पता चला कि गार्गी देव नाम की इस फर्जी आईडी को चलाने वाली महिला नटवरलाल दीप्ति शर्मा है.

खुद को बताती थी एसएसपी की गर्लफ्रेंड
पुलिसकर्मियों ने बताया कि दीप्ति शर्मा रौब गांठने के लिए अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाती थी. उसके बाद इन्हें फेसबुक पर वायरल करके अधिकारियों और भोले भाले लोगों पर रौब गांठती थी. यह ठग खुद को गौतमबुद्धनगर के एक भूतपूर्व एसएसपी की गर्लफ्रेंड बताती थी.

अन्य मुकदमे भी हैं दर्ज़
महिला नटरालाल दीप्ति शर्मा पर युवक से एक लाख रुपये ठगने के अलावा कई अन्य मुकदमे भी दर्ज़ हैं. दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस संबंध में थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज़ है. इसके अलावा इस पर थाना साहिबाबाद में फर्जी दस्तावेज देकर पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा भी दर्ज है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कभी खुद को न्यूज चैनल का एंकर बताती थी तो कभी आईपीएस की गर्लफ्रेंड बताती थी.

खुद को न्यूज चैनल का एंकर बता कर ठगने वाली महिला गिरफ्तार

शातिर महिला नटवरलाल अधिवक्ता दीप्ती शर्मा को थाना कविनगर पुलिस ने साहिबाबाद थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद अधिवक्ता ने थाने में जमकर हंगामा काटा.

पुलिस के अनुसार अधिवक्ता ने फेसबुक पर खुद को न्यूज़ चैनल की एंकर दिखा कर फर्जीवाड़ा करके युवक से एक लाख रुपये की ठगी की थी.

क्या था मामला
कविनगर पुलिस ने बताया कि राजेन्द्रनगर साहिबाबाद निवासी अधिवक्ता दीप्ति शर्मा के खिलाफ गोविंदपुरम निवासी हरेन्द्र कुमार ने 29 मार्च को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन महिला ने कोर्ट से स्टे ले लिया था. युवक का आरोप था कि लगभग तीन महीने पहले उसकी फेसबुक पर गार्गी देव नाम की महिला से दोस्ती हुई.

खुद को बड़े न्यूज चैनल का एंकर बताया
महिला ने प्रोफाइल में खुद को बड़े अंग्रेजी न्यूज़ चैनल की एंकर दिखाया हुआ था. दोस्ती होने के बाद गार्गी ने मैसेंजर पर हरेन्द्र से बात करते हुए, उसे चैनल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर किसी अन्य युवक को गोविंदपुरम भेजकर एक लाख रुपये ले लिए थे. रुपये मिलने के बाद गार्गी देव ने युवक से बात करनी बंद कर दी.

युवक को ठगे जाने का अहसास होने के बाद उसने 29 मार्च को कविनगर थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई. रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद जब प्रोफाइल की जांच की गयी तो पता चला कि गार्गी डबराल नाम की महिला के फेसबुक अकाउंट से फोटो लेकर गार्गी देव नाम की आईडी पर लगाये गये थे.

साइबर सेल के जरिए पता चला असली नाम
जांच में ये भी सामने आया कि जिस अंग्रेजी चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक को ठगा गया था, वो हिंदी न्यूज़ चैनल है तथा उसमें गार्गी देव नाम की कोई महिला काम नहीं करती है. मामले की परतें खुलने पर साइबर सेल के जरिये पता चला कि गार्गी देव नाम की इस फर्जी आईडी को चलाने वाली महिला नटवरलाल दीप्ति शर्मा है.

खुद को बताती थी एसएसपी की गर्लफ्रेंड
पुलिसकर्मियों ने बताया कि दीप्ति शर्मा रौब गांठने के लिए अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाती थी. उसके बाद इन्हें फेसबुक पर वायरल करके अधिकारियों और भोले भाले लोगों पर रौब गांठती थी. यह ठग खुद को गौतमबुद्धनगर के एक भूतपूर्व एसएसपी की गर्लफ्रेंड बताती थी.

अन्य मुकदमे भी हैं दर्ज़
महिला नटरालाल दीप्ति शर्मा पर युवक से एक लाख रुपये ठगने के अलावा कई अन्य मुकदमे भी दर्ज़ हैं. दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस संबंध में थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज़ है. इसके अलावा इस पर थाना साहिबाबाद में फर्जी दस्तावेज देकर पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा भी दर्ज है.

Intro:ग़ाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद की शातिर महिला नटवरलाल अधिवक्ता दीप्ती शर्मा को थाना कविनगर पुलिस ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ़्तारी के बाद अधिवक्ता ने थाने में जमकर हंगामा काटा. पुलिस के अनुसार अधिवक्ता ने फेसबुक पर खुद को न्यूज़ चैनल की एंकर दिखा कर फर्जीवाड़ा करके युवक से एक लाख रूपये की ठगी की थी.













Body:कविनगर पुलिस ने बताया कि राजेन्द्रनगर साहिबाबाद निवासी अधिवक्ता दीप्ति शर्मा के विरुद्ध गोविंदपुरम निवासी हरेन्द्र कुमार ने 29 मार्च को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी. युवक का आरोप था कि लगभग तीन महीने पहले उसकी फेसबुक पर गार्गी देव नाम की महिला से दोस्ती हुई. महिला ने प्रोफाइल में खुद को बड़े अंग्रेजी न्यूज़ चैनल की एंकर दिखाया हुआ था. दोस्ती होने के बाद गार्गी ने मैसेंजर पर हरेन्द्र से बात करते हुये उसे चैनल में नौकरी लगवाने का झाँसा देते हुये किसी अन्य युवक को गोविंदपुरम भेजकर एक लाख रूपये ले लिए.रूपये मिलने के बाद गार्गी देव ने युवक से बात करनी बंद कर दी. युवक को ठगे जाने का अहसास होने के बाद उसने 29 मार्च को कविनगर थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई. रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद जब प्रोफाइल की जाँच की गयी तो पता चला कि गार्गी डबराल नाम की महिला के फेसबुक अकाउंट से फोटो लेकर गार्गी देव नाम की आईडी पर लगाये गये थे. जाँच में यह भी सामने आया कि जिस अंग्रेजी चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक को ठगा गया था वो हिंदी न्यूज़ चैनल है तथा उसमें गार्गी देव नाम की कोई महिला काम नही करती है. मामले की परतें खुलने पर साइबर सेल के ज़रिये पता चला कि गार्गी देव नाम की इस फ़र्ज़ी आईडी को चलाने वाली महिला नटवरलाल दीप्ति शर्मा है.

खुद को बताती थी आईपीएस की गर्लफ्रेंड :
पुलिसकर्मियों ने बताया कि दीप्ति शर्मा रौब गांठने के लिए अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाती थी उसके बाद इन्हें फेसबुक पर वायरल करके अधिकारियों और भोले भाले लोगों पर रौब गांठती थी. यह ठग खुद को गौतमबुद्धनगर के एक भूतपूर्व एसएसपी की गर्लफ्रेंड बताती थी.Conclusion:अन्य मुकदमें भी हैं दर्ज़
महिला नटरालाल दीप्ति शर्मा पर युवक से एक लाख रूपये ठगने के अलावा कई अन्य मुकदमें भी दर्ज़ हैं. दीप्ति शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस सम्बंध में इस पर थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज़ है. इसके अलावा इस पर थाना साहिबाबाद में फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा भी दर्ज़ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.