नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के लोनी इलाके में सबरोज नाम की महिला को संदिग्ध हालत में गोली लग गई. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने ही सबरोज को गोली मारी है.
सबरोज की शादी कुछ साल पहले पसोंडा इलाके में की गई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए सबरोज को परेशान किया जाता था. वहीं पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए हैं. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: बस ने ट्रैफिक सिपाही को मारी टक्कर, मौत
पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध
पुलिस का कहना है कि महिला अपने पति से लंबे समय से अलग रह रही थी, क्योंकि विवाद चल रहा था. गोली पेट को छूती हुई निकली है. महिला को होश भी आ गया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले में जो कहा जा रहा है वह, संदिग्ध प्रतीत होता है. इसलिए सभी पहलुओं पर जांच के बाद आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी.
यह भी पढ़ेंः-कालिंदी कुंजः पशु के अवशेष मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए भेजा सैंपल
पुलिस ने दर्ज किए पड़ोसियों के बयान
मामले में पुलिस ने पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए हैं और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. उस हथियार का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे गोली चली है. हालांकि पुलिस को अभी वह हथियार नहीं मिला है. पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया है कि शोर मचाने पर उन्हें पता चला कि कोई गोली चली है.