नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामला लोनी के गढी कटैया इलाके का है. रोड पर अज्ञात बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी. लहूलुहान हालत में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला की पहचान तक नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला को एक पुरुष के साथ देखा गया था.
बाइक पर सवार थे पुरुष और महिला
शुरुआती जानकारी में कहा जा रहा है कि पुरुष और महिला बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जिसमें पुरुष के साथ महिला की अनबन हुई थी, और गोली चला दी गई. हालांकि ये तमाम चीजें अभी पुलिस वेरीफाई कर रही है. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जिससे ये पता चल पाएगा कि क्या हत्या करने वाला एक ही था या एक से ज्यादा व्यक्ति थे.
दिनदहाड़े इलाके में हत्या से दहशत का माहौल है
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. क्योंकि गाजियाबाद में वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसमें पुलिस की नाकामी साफ तौर पर नजर आ रही है. अगर पुलिस की थ्योरी पर यकीन करें कि आरोपी एक ही था, तो सवाल ये उठता है कि वो भागने में कामयाब कैसे हो गया? जबकि 15 अगस्त से पहले पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा भी कर रही है.