नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में प्रेग्नेंट लेडी ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया. मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पर महिला को रोड पर प्रसव पीड़ा होने लगी थी और मदद के लिए सबसे पहले पुलिस ने आगे हाथ बढ़ाई.
महिला ने पुलिस की गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म पुलिस की गाड़ी भी हुई थी पंचरदरअसल महिला रोड पर तड़प रही थी, इसी बीच पुलिस डायल 112 को सूचना दी गई, फिर मौके पर आई पुलिस डायल 112 की गाड़ी भी पंचर हो गई. लेकिन डायल 112 गाड़ी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी और पुलिस कंट्रोल रूम से दूसरी गाड़ी तुरंत मंगवाई गई और गाड़ी में महिला ने बच्चे को जन्म दिया.वहीं पुलिस गाड़ी में मौजूद दोनों महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और दोनों की सूझबूझ से पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे का जन्म हो गया. इस बीच पुलिस की गाड़ी अस्पताल पहुंची और इमरजेंसी डॉक्टर टीम ने बच्चे और मां को तुरंत एडमिट किया.
पीआरवी ऑफ द डे का खिताब
वहीं पुलिस के गाड़ी में मौजूद महिला कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से बच्चा और मां सकुशल हैं, उस गाड़ी को पीआरवी ऑफ द डे का खिताब देकर सम्मानित किया गया.