नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद का नन्दग्राम इलाका. यहां पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला के एक नहीं कई नाम हैं. सभी नामों से महिला ने आधार कार्ड भी बनवा रखे हैं. हालांकि सभी आधार कार्ड का नंबर एक ही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके किराए पर मकान लेती थी. इसके बाद इलाके के युवकों से दोस्ती गांठ कर उन्हें अपने कमरे पर बुला लेती थी. बाद में उस पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा (Woman arrested for falsely accused of rape in Ghaziabad) देती.
अब तक की जानकारी के मुताबिक यह महिला कई लोगों पर झूठा बलात्कार (False Rape case in Ghaziabad) का मुकदमा दर्ज करवाकर उन से लाखों रुपए वसूल चुकी है. हाल ही में इस महिला ने संदीप नाम के युवक पर भी इसी तरह का आरोप लगाये थे. पुलिस जांच में महिला ने जो आधार कार्ड दिया था उसने महिला की पोल खोल दी. पुलिस ने जब महिला का आधार कार्ड नंबर यूडीएआई की वेबसाइट पर चेक किया तो वह गलत पाया गया. इस आधार नंबर का कोई आधार कार्ड नहीं था. इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि महिला ने पहले भी लोगों को ब्लैकमेल किया है.
इसे भी पढ़ेंः छात्र ने वीडियो भेज कर बताये यूक्रेन के हालात, मां का रो-रो कर बुरा हाल
संदीप नाम के युवक ने भी पुलिस को यही बयान दिया था. पुलिस छानबीन में कई लोगों के नाम सामने आए. उनसे पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि महिला ने उन को ब्लैकमेल करके रुपए वसूले हैं. इसी तरह से संदीप नाम के पीड़ित से भी ब्लैक मेलिंग (ghaziabad blackmailing) की रकम हासिल करने के बाद कोर्ट में महिला ने उसके खिलाफ बयान नहीं दिया था. बस फिर क्या था पुलिस ने सबूत एकत्रित किए और कई नामों वाली इस महिला को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में कोकीन सप्लाय करने वाली दो विदेशी महिलाओं काे पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलात्कार का झूठा इल्जाम लगाकर लोगों से रुपए वसूलने वाली इस महिला की करतूत सामने आने के बाद यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है, कि कैसे इस महिला ने बलात्कार जैसे गंभीर मामले का गलत इस्तेमाल करके इंसानियत को शर्मसार किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप