ETV Bharat / city

गाजियाबाद में करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करवा रहा था शॉपिंग, तभी पहुंच गई पत्नी... - घर में पति का इंतजार

करवा चौथ के दिन पति-पत्नी के झगड़े का रोचक मामला सामने आया है. गाजियाबाद में घर में पति का इंतजार कर रही पत्नी को खबर मिली कि पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग कर रहा है. फिर क्या था वह मार्केट पहुंच गई और दोनों की जमकर धुनाई कर दी.

ghaziabad news
पत्नी ने पति की जमकर की धुनाई
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में करवा चौथ के दिन पत्नी की बजाय प्रेमिका को शॉपिंग कराने पहुंचे पति की जमकर धुनाई हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पति अपनी महिला मित्र को शॉपिंग कराने ले गया था. वहीं, पत्नी घर पर उसका इंतजार कर रही थी. जैसे ही उसको पता चला कि पति अपनी महिला मित्र के साथ शॉपिंग कर रहा है तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह उसी जगह पहुंच गई और सबके सामने पति और उसकी महिला मित्र की धुनाई कर दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला गाजियाबाद की मशहूर तुरब नगर मार्केट का है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला मार्केट में तेजी से पहुंचती है और एक पुरुष और उसके साथ मौजूद महिला को पीटना शुरू कर देती है. आसपास भीड़ लग जाती है. यह मार्केट सुहागिनों के लिए सबसे मशहूर मार्केट मानी जाती है. जहां पर महिलाएं मेहंदी लगवाने से लेकर खरीदारी करने के लिए आती है.

करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करवा रहा था शॉपिंग

लोगों को समझते देर नहीं लगती कि जो महिला गुस्से में आई है वह दरअसल उस पुरुष की पत्नी है, जो अपनी महिला मित्र के साथ शॉपिंग करने आया था. जबकि पत्नी को घर पर छोड़ कर आया था. जैसे ही पत्नी को इस बारे में पता तो उसने अपने पति और उसकी महिला मित्र की पिटाई कर दी. महिला के साथ कुछ और लोग भी आए थे जिन्होंने महिला का साथ दिया.

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, बाजारों में दिखी रौनक

मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया और सभी को थाने ले गई. सीओ अंशु जैन का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक महिला पुरुष और उसकी प्रेमिका की पिटाई कर रही है. पति अपनी प्रेमिका को शॉपिंग करवाने के लिए आया था. पुलिस ने इस मामले में पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, महिला को भी समझाया गया है कि वह इस तरह से कानून हाथ में न ले. कथित प्रेमिका के परिवार वालों को भी थाने बुलाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में करवा चौथ के दिन पत्नी की बजाय प्रेमिका को शॉपिंग कराने पहुंचे पति की जमकर धुनाई हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पति अपनी महिला मित्र को शॉपिंग कराने ले गया था. वहीं, पत्नी घर पर उसका इंतजार कर रही थी. जैसे ही उसको पता चला कि पति अपनी महिला मित्र के साथ शॉपिंग कर रहा है तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह उसी जगह पहुंच गई और सबके सामने पति और उसकी महिला मित्र की धुनाई कर दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला गाजियाबाद की मशहूर तुरब नगर मार्केट का है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला मार्केट में तेजी से पहुंचती है और एक पुरुष और उसके साथ मौजूद महिला को पीटना शुरू कर देती है. आसपास भीड़ लग जाती है. यह मार्केट सुहागिनों के लिए सबसे मशहूर मार्केट मानी जाती है. जहां पर महिलाएं मेहंदी लगवाने से लेकर खरीदारी करने के लिए आती है.

करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करवा रहा था शॉपिंग

लोगों को समझते देर नहीं लगती कि जो महिला गुस्से में आई है वह दरअसल उस पुरुष की पत्नी है, जो अपनी महिला मित्र के साथ शॉपिंग करने आया था. जबकि पत्नी को घर पर छोड़ कर आया था. जैसे ही पत्नी को इस बारे में पता तो उसने अपने पति और उसकी महिला मित्र की पिटाई कर दी. महिला के साथ कुछ और लोग भी आए थे जिन्होंने महिला का साथ दिया.

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, बाजारों में दिखी रौनक

मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया और सभी को थाने ले गई. सीओ अंशु जैन का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक महिला पुरुष और उसकी प्रेमिका की पिटाई कर रही है. पति अपनी प्रेमिका को शॉपिंग करवाने के लिए आया था. पुलिस ने इस मामले में पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, महिला को भी समझाया गया है कि वह इस तरह से कानून हाथ में न ले. कथित प्रेमिका के परिवार वालों को भी थाने बुलाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 13, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.