नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवती ने तकनीक का सहारा लेते हुए पहले अपने पति के खिलाफ सबूत जुटाए. उसके बाद जिला फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई.
गाजियाबाद के शास्त्री नगर की रहने वाली महिला पेशे से वकील है और इन दिनों दिल्ली कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. अदालत से मिली जानकारी के अनुसार महिला की साल 2007 में शास्त्री नगर के रहने वाले युवक से शादी हुई थी. शादी के बाद उसके पति का IRS में चयन हो गया और तैनाती चंडीगढ़ में हुई. वर्तमान में युवक दिल्ली के इनकम टैक्स विभाग में तैनात है.
'पति दूसरी महिला के चक्कर में फंस गया'
महिला का आरोप है कि उसका पति दूसरी महिला के चक्कर में फंस गया है. जिसके चलते वह उससे मारपीट करता है और अलग रहता है. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति का कई महिलाओं के साथ संबंध है. वह उन महिलाओं के साथ बाहर घूमने भी जाता है. इसके लिए उसने पति पर घरेलू हिंसा का केस भी दायर किया है.
स्मार्ट वॉच से की जासूसी
पति के कारनामों पर निगाह रखने के लिए महिला ने पति के हाथ में एक स्मार्ट वॉच बांध दी. इसके जरिए वह बातचीत के स्नैपशॉट लेकर अपने पास सबूत के तौर पर रखने लगी. पत्नी ने केस दायर करते समय कोर्ट में दूसरी महिलाओं के साथ उसके पति के संबंध होने वाली बातचीत के स्नैपशॉट सबूत के तौर पर पेश किए हैं.