नई दिल्ली/गाजियाबाद: बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों की तरह गाजियाबाद में भी जलभराव हो गया. जलभराव की वजह से विशेष लॉकडाउन के दौरान भी जरूरी सेवा के लिए जा रहे वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मोहन नगर में सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में अभी से इतना पानी भर गया है कि सड़कें बदहाल हो गई हैं, लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. ये हालत तब है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का प्रभार संभालने के बाद सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, कि गड्ढे जल्द से जल्द भरवा दिए जाएं.
गड्ढे भरवाने की खानापूर्ति भी गाजियाबाद में की गई, लेकिन थोड़े ही दिनों में सड़कें फिर से टूटने लगी, जिसके बाद दोबारा मरम्मत हुई लेकिन वो मरम्मत इतनी मजबूत नहीं थी कि दोबारा सड़कों पर गड्ढे न हों. हैरानी की बात ये है कि कोरोना के खतरे के बीच जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.