नई दिल्ली/गाजियाबाद : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर धार्मिक, सियासी और सामाजिक गतिविधियां, देखी जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे (Nashik Police Commissioner Deepak Pandey) ने कहा है कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में होने वाली अज़ान से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने (Hanuman Chalisa on loudspeakers) जैसी गतिविधि को अनुमति नहीं दी जाएगी.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान में कहा है छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन भूमि को कलंकित करने का प्रयास सोनिया- शिवसेना सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसका खामियाजा दोनों पार्टियों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्या अज़ान के 15 मिनट पहले और 15 मिंट बाद हिन्दू अपनी आराधन नहीं करेगा. इनकी जिहादी मानसिकता की पोल खुल चुकी है. विश्व हिंदू परिषद इस तरह की मानसिकता को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा.
नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने कहा कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने की इजाजत नहीं (loudspeakers Azaan Hanuman Chalisa) होगी. उन्होंने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. सामाजिक सौहार्द सुनिश्चित करने को लेकर नासिक पुलिस की ओर से उठाए जाने वाले कदम को लेकर पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा, सभी धार्मिक स्थलों को तीन मई तक लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 3 मई के बाद यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पुलिस की एफआईआर पर वीएचपी ने उठाये सवाल, कानूनी लड़ाई के लिए तैयार