नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मामला लोनी इलाके का है. जहां पर एक शख्स खुलेआम तलवार लेकर पहुंच गया और परिवार के लोगों को बाहर निकलने की धमकी देने लगा. ये शख्स तलवार लहराता ला रहा और पुलिस मौके पर नहीं आई.
तलवार लहराता घूम रहा था युवक
तलवार लहराने का ये वीडियो वायरल हो चुका है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लेकिन ये आरोपी तब तक फरार हो चुका था. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि इलाके की महिलाएं उसे समझाने में लगी हुई हैं. मामला आपसी झगड़े का लग रहा है.
एक युवक को लगी तलवार
जिस घर के लोगों को ये बाहर निकलने के लिए कह रहा था. उसी घर के सामने वाले घर में रहने वाले युवक ने जब इसे रोका, तो आरोपी ने उस पर तलवार से हमला करने की कोशिश की. वो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि लॉकडाउन में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कहां पर है.
बड़ी कार्रवाई की जरूरत
मामले में बड़ी कार्रवाई की जरूरत है. तभी ऐसी घटनाएं रूक पाएंगी. लॉकडाउन के दौरान भी इस तरह का वीडियो सामने आना और उसका वायरल हो जाना. पुलिस के लिए बड़ी चुनौती का विषय है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि डरने घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.