ETV Bharat / city

किसानों ने दिल्ली-हापुड़ हाइवे पर लगाया जाम, कृषि कानून वजह नहीं - farmer dies in ghaziabad

गाजियाबाद में दिल्ली-हापुड़ हाइवे पर ग्रामीणों ने धरना दिया. गांव में बिजली की तार की चपेट में आने से किसान की मौत से ग्रामीण नाराज हैं. इंसाफ की मांग को लेकर दिल्ली-हापुड़ हाइवे पर ग्रामीणों ने जाम लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर रास्ता खुलवाया.

गुस्साए ग्रामीणों ने पहले मसूरी थाने का घेराव किया
गुस्साए ग्रामीणों ने पहले मसूरी थाने का घेराव किया
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : ग्रामीणों का आरोप है कि मसूरी के नूरपुर गांव में खेतों के ऊपर बिजली की तार लटकी हुई है. इसकी शिकायत बिजली विभाग से कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में रविवार सुबह नितिन नाम का किसान खेत में काम कर रहा था, तभी नितिन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले मसूरी थाने का घेराव किया. इसके बाद नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण यहां पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने जाम तो खोल दिया है, लेकिन चेतावनी दी है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक धरना चलता रहेगा. जल्द से जल्द मामले में संबंधित लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीण कर रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : ग्रामीणों का आरोप है कि मसूरी के नूरपुर गांव में खेतों के ऊपर बिजली की तार लटकी हुई है. इसकी शिकायत बिजली विभाग से कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में रविवार सुबह नितिन नाम का किसान खेत में काम कर रहा था, तभी नितिन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले मसूरी थाने का घेराव किया. इसके बाद नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण यहां पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने जाम तो खोल दिया है, लेकिन चेतावनी दी है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक धरना चलता रहेगा. जल्द से जल्द मामले में संबंधित लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीण कर रहे हैं.

गुस्साए ग्रामीणों ने पहले मसूरी थाने का घेराव किया

इसे भी पढे़ं: शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापनगा

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.