नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के शहबिस्वा गांव के ग्रामीणों की रास्ता बनवाने की गुहार जब किसी ने भी नहीं सुनी, तो उन्होंने खुद चंदा इकट्ठा करके रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू किया है. जिससे कि बद से बदतर हालत हो चुके रास्ते से लोग आ जा सकें.
रास्ते पर भरा रहता कई फूट गंदा पानी
मुरादनगर का जलालपुर रोड मार्ग काफी महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है. क्योंकि यह रास्ता असालतनगर, जलालपुर, शोभापुर, नबीपुर, और भिकन्नपुर और कई गांवों को मुरादनगर कस्बे से जोड़ता है. लेकिन पिछले 4 महीने से भी अधिक समय से यह रास्ता जर्जर हालत में पहुंच चुका है. इस रास्ते पर बरसात और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के निर्माणाधीन नाले का गंदा पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस रास्ते को बनाने की काफी जगह गुहार लगाई है. लेकिन जब उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने खुद चंदा इकट्ठा करके रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू किया है.
ईटीवी भारत को शहबिस्वा ग्राम निवासी सलीम ने बताया कि रास्ते पर सभी बस्ती वालों ने मिलकर मिट्टी डलवाई है. क्योंकि यहां पर बरसात और नगर पालिका परिषद के निर्माणाधीन नाले का दो से तीन फीट ऊपर तक पानी भर जाता था. जिसकी वजह से लोग इस रास्ते से निकल नहीं पाते थे. इस रास्ते को बनवाने के लिए उन्होंने नगर पालिका परिषद और ग्राम प्रधान से भी गुहार लगाई थी. लेकिन जब उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने स्वयं पैसे इकट्ठे करके यहां पर मिट्टी डलवाई है.
ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके डलवाई मिट्टी
ईटीवी भारत को शहबिस्वा गांव निवासी नफीस अहमद ने बताया कि आज यहां पर मिट्टी इसलिए डलवाई गई है. क्योंकि इस रास्ते पर 4 महीने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रास्ते पर कई फुट पानी भरा रहता था. यहां से आने जाने वाले लोग गिरते रहते थे. लेडीस, जेंट्स, बच्चे इस रास्ते की वजह से सभी परेशान थे. कोरोना महामारी की वजह से बीमारी फैलती जा रही है. इस रास्ते को बनवाने के लिए उन्होंने विधायक, चेयरमैन और ग्राम प्रधान से गुहार लगाई थी. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है. जिसके बाद सभी स्थानीय निवासी चंदा इकट्ठा करके रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम कर रहे हैं.
कई महीने से रास्ता बनवाने की लगा रहे हैं गुहार
ईटीवी भारत को शहबिस्वा गांव निवासी ने बताया कि लोगों ने पैसे इकट्ठा करके रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम शुरू किया है. यहां पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें थी. क्योंकि रास्ते पर 1 फुट से भी अधिक गहरे गड्ढे और बरसात, नाले का पानी भरा रहता था. यहां पर कोई भी देखने वाला नहीं था. इस रास्ते को बनवाने की उन्होंने विधायक, चेयरमैन, ग्राम प्रधान से काफी बार गुहार लगाई है. लेकिन जब उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठा करके रास्ते पर मिट्टी डलवाई है.