नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के आनंद औद्योगिक एरिया की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पर 8 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इस दौरान कई बार फैक्ट्री के भीतर से धमाके की भी आवाज आती रही. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को जेसीबी मशीन भी बुलवानी पड़ी जिससे दीवार तोड़ी गई और फिर अंदर रखे बड़े-बड़े ड्रमों तक पहुंची हुई आग बुझाई जा सकी. इस बीच फैक्ट्री में होने वाले धमाके का लाइव वीडियो दिल दहला देने वाला है. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे ड्रम में आग लगने से यह धमाका हुआ है.
ये भी पढ़ें- लगा पोस्टर, खंजरपुर गांव में नहीं घुस सकते भाजपा कार्यकर्ता
आसपास अफरा-तफरी का माहौल
आनंद इंडस्ट्रियल एरिया काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. यहां पर अन्य भी कई फैक्ट्रियां हैं. जीटी रोड के पास ही यह इलाका स्थित है. ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल भी लगातार बना रहा. जैसे ही धमाके की आवाज आती थी वैसे ही लोग इधर-उधर भागने लगते थे. राहत इस बात की है कि कोई घायल या हताहत नहीं है. लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की खबर है.