नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने किशोरी के बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले को आत्महत्या का मामला करार दे दिया है. नतीजा ये हुआ कि बालात्कार के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ये बात खुद एक आरोपी ने बताई है. इसी आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो इकबालिया बयान दे रहा है. आरोपी खुद बता रहा है कि उसके साथी ने उसकी आंखों के सामने किशोरी का बलात्कार किया था.
लोनी पुलिस बोली- आत्महत्या, वायरल वीडियो में आरोपी बोला- रेप कर मार डाला - viral video of rape accused
लोनी में किशोरी की मौत के मामले में एक आरोपी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसमें किशोरी के साथ किए गए दुष्कर्म की बात को कबूला है.
![लोनी पुलिस बोली- आत्महत्या, वायरल वीडियो में आरोपी बोला- रेप कर मार डाला Video of accused in loni girl death case goes viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9207779-thumbnail-3x2-viral.jpg?imwidth=3840)
लोनी: किशोरी के मौत के मामले में आरोपी का वीडियो वायरल, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी पुलिस ने किशोरी के बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले को आत्महत्या का मामला करार दे दिया है. नतीजा ये हुआ कि बालात्कार के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ये बात खुद एक आरोपी ने बताई है. इसी आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो इकबालिया बयान दे रहा है. आरोपी खुद बता रहा है कि उसके साथी ने उसकी आंखों के सामने किशोरी का बलात्कार किया था.
आरोपी का वीडियो वायरल
आरोपी का वीडियो वायरल