नई दिल्ली/ गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा लोहे की जंजीर से बंधा हुआ नजर आ रहा है. वहीं वीडियो बनाने वाला शख्स बच्चे से उसकी परेशानी पूछता है. जिसके जवाब में बच्चे ने बताया की वो अपनी दादी के साथ रहता है और उसकी दादी उसे बहुत मारती है. वहीं बच्चे ने बताया की दादी से बचने के लिए वो भागने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद उसकी दादी ने उसे बांध दिया.
घर से भाग जाता था बच्चा
वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खण्ड इलाके का हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे की दादी से पूछताछ की. दादी का कहना था कि ये तीन बच्चे हैं और तीनों बच्चे घर से अक्सर भाग जाते हैं.
वहीं उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा बच्चा 10 साल का है और जब उसे बाहर साथ नहीं लेकर जाते थे तो बच्चा घर से भाग जाता था. जिसके बाद बच्चे को वापस ढूंढ कर लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं दादी का कहना था कि यह बच्चे उसके जीने का सहारा हैं.