नई दिल्ली/गाजियाबाद. शनिवार को गाजियाबाद से एक चोरी की घटना सामने आई है. जहां एक वाहन चोर ने मेडिकल स्टोर के पास खड़ी एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में एक मेडिकल स्टोर के पास स्प्लेंडर बाइक खड़ी हुई थी. जिसे मौका पाते ही वाहन चोर ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया. और मौके से फरार हो गया. वहीं, चोरी की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पीड़ित ने स्थानीय थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसके आधार पर वाहन चोर की तलाश शुरू की गई है.