नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर के चोर किसी भी गाड़ी को आसानी से खोल लेते हैं. इसके बाद वह गाड़ियों में रखा हुआ कीमती सामान लेकर फरार जाते हैं. ऐसी ही वारदात गाजियाबाद में एक सीसीटीवी में कैद हुई है. एक हफ्ते में ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं, जिससे गाड़ी मालिकों में दहशत का माहौल है.
मसूरी इलाके में देर रात वारदात
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नेशनल हाई-वे 9 के पास बसी कॉलोनी में वारदात हुई. जहां पर एक ऑल्टो गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक चोर आया है और गाड़ी का लॉक कुछ सेकेंड में ही खोल दिया. इसके बाद गाड़ी में लगा हुआ कीमती म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान लेकर चोर चलता बना.
एक हफ्ते में हुई कई वारदात
इसी हफ्ते गाजियाबाद के ब्रिज विहार इलाके से घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी के टायर निकाल कर चोर ले गए थे. यही नहीं, कैला भट्टा इलाके में गाड़ी की बैटरी चोरी कर ली गई थी, ऐसी ही कई वारदातें इसी हफ्ते में हुई हैं. इससे लोग दहशत में हैं.
पार्किंग की समस्या से चोरों की चांदी
गाजियाबाद के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर घरों में पार्किंग नहीं है. ऐसे में लोग घरों के बाहर गाड़ी खड़ी करते हैं. और चोरों के लिए गाड़ियों का सामान चोरी करना आसान हो जाता है.