ETV Bharat / city

बरसात में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा आम आदमी का बजट - बिगड़ा आम आदमी का बजट

लगातार हो रही बारिश ने किसानों की हरी सब्जियों की फसलें खराब हो रही हैं. जिसके चलते सब्जियों के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. गाजियाबाद में सब्जियों के दाम में कितनी वृद्धि हुई है इसके लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

vegetable price hike
सब्जियों के दाम बढ़े
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. एक तरफ बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बरसात से किसानों की हरी सब्जियों की फसलें खराब हो रही हैं. जिसके चलते हरि सब्ज़ियों के दामों में डेढ़ से दो गुना इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है.

कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ दी है. गाजियाबाद में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में हुए इज़ाफ़े से आम आदमी का किचन का बजट बिगाड़ दिया है.

बरसात में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम.

ये भी पढ़ें: बारिश से दिल्ली देहात के किसानों का हुआ बुरा हाल, मजदूरों को देने के लिए नहीं बचे पैसे

पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में हरी सब्जी पानी में डूबकर गल जाती हैं या सब्जी का फूल खत्म हो जाता है. जिन किसानों के खेत ऊंचाई पर हैं. जहां बारिश का पानी नहीं भरता है. उन खेतों से मंडी में सब्जी पहुंच रही है. बरसात के चलते सब्जी के दामों में डेढ़ से दो गुना तक बढ़ोतरी हुई है.

श्रीपाल यादव के मुताबिक बारिश बंद होती है तो एक हफ्ते में सब्जियों के रेट नीचे गिर सकते हैं. यदि बरसात बरकरार रहती है तो सब्जियों के दामों में उछाल बरकरार रह सकता है. हालांकि आलू, प्याज, लहसुन आदि के रेटों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है. क्योंकि यह सब्जियां स्टॉक में मौजूद रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में आएगी गिरावट

सब्ज़ियों के दाम-

सब्जी के नाम न्यूनतम दामअधिकतम दाम
तोरी2040
खीरा2030
अरबी1512
टमाटर2030
बैगन2030
शिमला मिर्च3060
भिंडी 2040
मटर100140
पालक3070
सब्जी के नाम न्यूनतम दामअधिकतम दाम
घीया1020
धनिया70140
टिंडा3050
मिर्च3050
करेला2040
सीताफल1520
परवल4060

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से बारिश देखने को मिल रही है. एक तरफ बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बरसात से किसानों की हरी सब्जियों की फसलें खराब हो रही हैं. जिसके चलते हरि सब्ज़ियों के दामों में डेढ़ से दो गुना इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है.

कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ दी है. गाजियाबाद में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में हुए इज़ाफ़े से आम आदमी का किचन का बजट बिगाड़ दिया है.

बरसात में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम.

ये भी पढ़ें: बारिश से दिल्ली देहात के किसानों का हुआ बुरा हाल, मजदूरों को देने के लिए नहीं बचे पैसे

पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में हरी सब्जी पानी में डूबकर गल जाती हैं या सब्जी का फूल खत्म हो जाता है. जिन किसानों के खेत ऊंचाई पर हैं. जहां बारिश का पानी नहीं भरता है. उन खेतों से मंडी में सब्जी पहुंच रही है. बरसात के चलते सब्जी के दामों में डेढ़ से दो गुना तक बढ़ोतरी हुई है.

श्रीपाल यादव के मुताबिक बारिश बंद होती है तो एक हफ्ते में सब्जियों के रेट नीचे गिर सकते हैं. यदि बरसात बरकरार रहती है तो सब्जियों के दामों में उछाल बरकरार रह सकता है. हालांकि आलू, प्याज, लहसुन आदि के रेटों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है. क्योंकि यह सब्जियां स्टॉक में मौजूद रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में आएगी गिरावट

सब्ज़ियों के दाम-

सब्जी के नाम न्यूनतम दामअधिकतम दाम
तोरी2040
खीरा2030
अरबी1512
टमाटर2030
बैगन2030
शिमला मिर्च3060
भिंडी 2040
मटर100140
पालक3070
सब्जी के नाम न्यूनतम दामअधिकतम दाम
घीया1020
धनिया70140
टिंडा3050
मिर्च3050
करेला2040
सीताफल1520
परवल4060
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.