ETV Bharat / city

मिलेगा 11 लाख, गाजियाबाद के हैं निवासी तो गौरव सम्मान के लिए ऐसे करें आवेदन - Delhi NCR News

उत्तर प्रदेश सरकार हर साल प्रदेश के ख्यातिलब्ध लोगों को गौरव सम्मान से सम्मानित (Uttar Pradesh Gaurav Samman) करती है. गौरव सम्मान के लिए गाजियाबाद जिलाधिकारी ने पात्रता के संबंध में लोगों को बताया.

Ghaziabad gaurav samman
Ghaziabad gaurav samman
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य), ललित कलाएं, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण तथा कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन तथा अन्य क्षेत्रों शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले जनपद के ख्यातिलब्ध महानुभावों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए पात्रता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक विभिन्न विधाओं, कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो. जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो. राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यता इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 11 साल के शिवम को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की करते हैं मदद

राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के रूप में चयनित/पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को 11 लाख रुपए नगद धनराशि, अंग वस्त्र एवं ताम्र वस्त्र/मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा. ज़िले के पात्र इच्छुक महानुभाव उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद, कलेक्ट्रेट कंपाउंड राजनगर से आवेदन फॉर्म प्राप्त करते हुए आगामी 15 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. ताकि समय से विवरण शासन को प्रेषित किया जा सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य), ललित कलाएं, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण तथा कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन तथा अन्य क्षेत्रों शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले जनपद के ख्यातिलब्ध महानुभावों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए पात्रता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक विभिन्न विधाओं, कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो. जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो. राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यता इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 11 साल के शिवम को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की करते हैं मदद

राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के रूप में चयनित/पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को 11 लाख रुपए नगद धनराशि, अंग वस्त्र एवं ताम्र वस्त्र/मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा. ज़िले के पात्र इच्छुक महानुभाव उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्राप्त करने के लिए जिला सूचना कार्यालय गाजियाबाद, कलेक्ट्रेट कंपाउंड राजनगर से आवेदन फॉर्म प्राप्त करते हुए आगामी 15 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. ताकि समय से विवरण शासन को प्रेषित किया जा सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.