नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है.
NHAI पर लगा 90 लाख रुपए का जुर्माना
बोर्ड ने एनएचएआई पर नेशनल हाईवे-9 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर जुर्माने की बड़ी कार्रवाई के पीछे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की दलील है कि नेशनल हाईवे-9 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान मानकों की अनदेखी की गई. जिसके चलते वहां प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.
उनकी मानें तो इस कार्य के दौरान धूल उड़ने से रोकने के लिए एनएचएआई की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल डीएम गाजियाबाद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा NHAI पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.