नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री और गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग शनिवार से सेल्फ आइसोलेशन पर हैं. शनिवार सुबह कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य राज्यमंत्री का सैंपल लिया गया है.
बता दें कि अतुल गर्ग ने हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मुलाकात की थी. गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल रहे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री पूरी एहतियात बरत रहे हैं. उन्होंने अपने आप को घर में सेल्फ आइसोलेट किया हुआ है.