नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शराब विक्रेताओं का कहना है कि शुक्रवार को शराब की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहता है.
वहीं प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को भी शराब की दुकानें खोले जाने की मंजूरी दे दी है, लेकिन गाजियाबाद में अधिकतर शराब की दुकानों को नया ऑर्डर प्राप्त नहीं हुआ है.
इसलिए गाजियाबाद में आज शराब की दुकानें नहीं खुली हैं. इस संबंध में शराब विक्रेता का कहना है कि शुक्रवार की शाम तक शराब पीने वाले लोग काफी ज्यादा शराब खरीद कर, उसका स्टॉक जमा कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम तक शराब की बिक्री कई गुना ज्यादा हो जाती है.
शराब के शौकीनों का लॉकडाउन फार्मूला
पूर्ण लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें लंबे समय के लिए बंद रही थी लेकिन सरकार ने राजस्व का हवाला देते हुए दुकानों को खोला तो दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ गई थी. शराब पीने वालों से बात की गई तो उनकी अजब गजब दलीले भी सामने आई थी.
इसके बाद शराब पीने वालों ने अलग-अलग फार्मूला अपनाने शुरू कर दिए. जैसे ही शराबियों को लगता है कि 55 घंटे का लॉकडाउन होने वाला है, वह पहले से ही काफी ज्यादा शराब की बोतल खरीद कर रख लेते हैं.
कई बार अफवाहों पर ध्यान देकर भी शराब की दुकानों पर भारी संख्या में शराबी भीड़ लगा लेते हैं और अतिरिक्त मात्रा में शराब खरीद लेते हैं।
55 घंटे के कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान भी शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी उत्तर प्रदेश सरकार ने दी है. निश्चित है इस दौरान शराबी घरों से बाहर निकलेंगे और जरूरी सेवा और सप्लाई के साथ-साथ वह शराब लेने जाने का भी बहाना करेंगे. जिससे पुलिस की मुश्किल निश्चित तौर पर बढ़ जाती है.