ETV Bharat / city

BJP में किसानों के प्रति कोई संवेदना और भावना नहीं है: जयंत चौधरी - यूपी चुनाव 2022

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गाजियाबाद के सदरपुर गांव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.

UP election rld chief jayant chaudhary targeted up cm yogi adityanath
UP election rld chief jayant chaudhary targeted up cm yogi adityanath
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 10:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला चरण और 14 फरवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 130 से अधिक विधानसभा सीटें हैं. पश्चिम को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंक दी हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गाजियाबाद में सियासी चहल-पहल काफी तेज दिखाई दी.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गाजियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद के सदरपुर गांव में जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी.

जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि केंद्र सरकार का यह फैसला कब तक टिका रहेगा, ये आगामी विधानसभा चुनाव पर निर्भर है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेताओं में किसानों के प्रति कोई संवेदना या भावना नहीं है. किसानों ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बड़ा बहुमत दिया. अब हिसाब किताब लेने का वक्त आया है.

पढ़ें: गाजियाबाद में रवि किशन ने बताया- 'ई बार यूपी में का बा'

जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा ने सत्ता की कमान संभाली थी तब बड़ी बड़ी बातें की थी. 70 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन अब भाजपा सरकार साढ़े चार लोगों को नौकरी देने की बात कर रही है.

पढ़ें: नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए शशि थरूर ने मांगे वोट, कहा- हमारी प्रत्याशी मजबूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जब-जब सीएम योगी पश्चिम उत्तर प्रदेश में पांव रखते हैं तो वह कारखानों, नौकरी, गन्ने के किसानों, विकास और औद्योगिकरण की बात नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री दंगों से अपने भाषण की शुरुआत करते हैं और बार-बार दंगों की याद दिलाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला चरण और 14 फरवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दलों का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 130 से अधिक विधानसभा सीटें हैं. पश्चिम को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंक दी हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गाजियाबाद में सियासी चहल-पहल काफी तेज दिखाई दी.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गाजियाबाद पहुंचे. गाजियाबाद के सदरपुर गांव में जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी.

जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि केंद्र सरकार का यह फैसला कब तक टिका रहेगा, ये आगामी विधानसभा चुनाव पर निर्भर है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेताओं में किसानों के प्रति कोई संवेदना या भावना नहीं है. किसानों ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बड़ा बहुमत दिया. अब हिसाब किताब लेने का वक्त आया है.

पढ़ें: गाजियाबाद में रवि किशन ने बताया- 'ई बार यूपी में का बा'

जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा ने सत्ता की कमान संभाली थी तब बड़ी बड़ी बातें की थी. 70 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन अब भाजपा सरकार साढ़े चार लोगों को नौकरी देने की बात कर रही है.

पढ़ें: नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए शशि थरूर ने मांगे वोट, कहा- हमारी प्रत्याशी मजबूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जब-जब सीएम योगी पश्चिम उत्तर प्रदेश में पांव रखते हैं तो वह कारखानों, नौकरी, गन्ने के किसानों, विकास और औद्योगिकरण की बात नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री दंगों से अपने भाषण की शुरुआत करते हैं और बार-बार दंगों की याद दिलाते हैं.

Last Updated : Feb 8, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.