नई दिल्ली/गाजियाबाद: तकरीबन डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण(corona virus) की वजह से लॉकडाउन(lockdown) किए गए जनपद गाजियाबाद(ghaziabad) को सोमवार सुबह 7:00 बजे से अनलॉक किया जा रहा है. ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन(Ghaziabad Administration) मुस्तैद दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ रात के समय गश्त पर निकलकर सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन(follow the lockdown) करने और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-अनलॉक में राहत के बाद कल से खुलेंगे मॉल, सैनिटाइजेशन समेत सभी तैयारियां पूरी
अगर कोई भी अनावश्यक से घर से बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई(legal action) की जाएगी. इसलिए सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन(follow rules of lockdown) करें
ये भी पढ़ें:-अनलॉक-2:ऑड-ईवन से दुकानें खोले जाने को लेकर व्यापारियों में असंतोष
घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही मुरादनगर थाना प्रभारी ने रात के समय माइक के जरिए मेन बाजार में व्यापारियों को निर्देश दिया है कि सभी व्यापारी अपने निर्धारित समय पर ही दुकानें खोलें. उससे पहले या समय के बाद कोई भी व्यापारी दुकान ना खोलें और सभी 2 गज की दूरी का पालन और मास्क लगाकर खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी रखें.