नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अप्सरा बॉर्डर गली नंबर 2 में लोगों ने भरभरा कर बिल्डिंग के गिरने की आवाज सुनी. सामने देखा तो निर्माणाधीन गौशाला की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर की शटरिंग बुरी तरह से गिर गई थी.
बिल्डिंग के नीचे कुछ लोग दबे हुए थे. जिन्हें निकाल कर अस्पताल में ले जाया गया. वहीं चार मजदूर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए,जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि लंबे वक्त से यहां पर गौशाला और आश्रम का निर्माण चल रहा था. तीसरे फ्लोर पर जो मैटेरियल लगाया जा रहा था उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहा है.
दोषियोंपर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. बिल्डिंग गिरने का कारण जांच के बाद साफ हो जाएगा और जिस की भी लापरवाही पाई जाएगी उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनके होश में आने के बाद उनसे भी जानकारी ली जाएगी.