नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला में बड़ा हादसा हुआ है. बाइक पर जा रहे दो युवकों को गैस टैंकर ने, जोरदार टक्कर मार दी. जब तक युवकों को अस्पताल ले जाया गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. गुस्साए लोगों ने दिल्ली सहारनपुर रोड पर भयंकर जाम लगा दिया.
लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक जाम नहीं हटने देंगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की है. फिलहाल भारी पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है. आरोपी ड्राइवर गैस टैंकर को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया.
गैस टैंकर भी हुआ क्षतिग्रस्त
हादसे में गैस टैंकर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि इसमें गैस नहीं भरी हुई थी, नहीं तो भयंकर हादसा हो सकता था. स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर तुरंत पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया और लोगों को टैंकर के आसपास से दूर कर दिया. हालांकि लोग रोड पर जरूर बैठ गए. इस बीच बागपत सांसद सतपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस के साथ लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी करके संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
लगातार होते रहते हैं हादसे
ट्रॉनिका सिटी थाने के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर आए दिन सड़क खराब होने की वजह से हादसे होते रहते हैं. कई बार यहां वाहन चालक तेज रफ्तार से आ रहे होते हैं और टूटी सड़क की वजह से गाड़ियों को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं. इसको लेकर पहले भी कई बार रोड बनने का आश्वासन दिया गया है. कार्य भी प्रगति पर है, लेकिन एक लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ है.