नई दिल्ली/गाजियाबाद : टीवी जल जाने से गाजियाबाद की एक हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में बड़ा हादसा पेश आया है. मामले में दो साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां और उसकी चार साल की बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि टीवी के पैनल में आग लग गई थी, जिसके चलते फ्लैट में धुआं भर गया था, जो इस हादसे का कारण बना.
दरअसल यह हादसा गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट सोसायटी का है, जहां पर पहले फ्लोर के फ्लैट में टीवी पैनल में आग लगने से धुआं-धुआं हो गया. हादसे के बाद फ्लैट में मौजूद मां और बच्चियां बेहोश हो गईं. आस-पड़ोस के लोगों ने फ्लैट में उठते इस धुएं को देख दमकल को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में उठे धुएं से एक दो साल की बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. वहीं हादसे में अन्य पीड़ित मृत बच्ची की मां और उसकी बड़ी बहन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आग से संबंधित दूसरे कारणों की जांच अभी की जा रही है.
गौरतलब है कि एक फ्लैट में टंगी टीवी दो वर्ष की बच्ची के मौत का कारण बन गई. इससे पूर्व कई दफा AC में इस तरह के हादसे खबरों में आ चुके हैं, लेकिन यह हादसा अलग साबित हुआ है. वहीं आस-पास के लोग भी टीवी की वजह से हुई मौत से सकते में है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े हर पहलू की फिलहाल जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप