नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके के डबल स्टोरी मोहल्ले से चार स्कूटी और एक बाइक चोरी होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. इस मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की बात की है. चारों स्कूटी और बाइक मोहल्ले में रहने वाले लोगों की ही थी. बता दें कि इन पीड़ितों में एक पुलिसकर्मी भी है जिनकी स्कूटी चोरी हो गई है.
लगातार चोरियों से लोग परेशान
गाजियाबाद में लगातार वाहन चोरियां हो रही है. लेकिन पुलिस उन्हें रोक पाने में नाकाम साबित होती जा रही है. बता दें कि जिस इलाके में चोरी हुई, यह इलाका काफी व्यस्त रहता है. लेकिन बावजूद इसके चोरों को कोई खौफ नहीं है. रात को गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस भी चोरों को तलाश करने में असमर्थ है. चोरी हुए चारों दो पहिया वाहन नए वाहन बताया जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.