नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने दो ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो में सवारी बनकर बैठते थे और फिर ऑटो चालक से ऑटो लूट लिया करते थे. आरोपियों से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है. बता दें कि गुरुवार को इन्हीं लुटेरों ने गाजियाबाद के मसूरी इलाके के रहने वाले ऑटो चालक से ऑटो लूट लिया था, साथ ही ऑटो चालक को सुनसान इलाके में फेंक कर फरार हो गए थे.
बता दें कि मुरादनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऑटो चालक से लूट के बाद लूटा गया ऑटो जंगल में छुपा दिया था. हालांकि पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने ऑटो लूट के राज बताए. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो भी बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इससे पहले भी यह बदमाश ऑटो लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने अवैध तमंचा कहां से खरीदा था.
मेरठ ले जाकर बेचते थे ऑटो
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूटे गए ऑटो को यह मेरठ में ले जाकर बेच दिया करते थे. दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पहले ऑटो चलाने का ही काम करता था, लेकिन जब शराब की लत नहीं छूट पाई, काम बंद हो गया और फिर वह लुटेरा बन गया.
लुटेरी सवारियों से सावधान
इन घटनाओं के बाद ऑटो चालकों के लिए पुलिस ने दिशा निर्देश दिए हैं कि सवारी को ले जाते समय थोड़ा सावधान रहें. अगर किसी सुनसान जगह के लिए ऑटो बुक कराया जाता है तो और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.