नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद में पिछले में 12 घंटों में दो पुलिस मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें 3 बदमाशों को पकड़ा गया है. इस दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया.
मुठभेड़ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के पास हुई, जहां चार बदमाश लूटपाट कर भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने फायर किया, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी.
16 बदमाशों को लगी गोली
बता दें कि 3 तारीख से लेकर अब तक गाजियाबाद में नए एसएसपी की अगुवाई में 12 एनकाउंटर हो चुके हैं. जिसमें 16 बदमाशों को गोली लगी है और कुल 18 बदमाश पकड़े गए हैं. बीती देर रात लोनी बॉर्डर इलाके में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए और दो फरार हो गए. पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है. दोनों के नाम संदीप और सौरभ बताए जा रहे हैं.
मुठभेड़ के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने दूसरी मुठभेड़ कवि नगर इलाके में की. जहां पर सोहन वीर नाम का बदमाश एनडीआरएफ रोड पर पुलिस की गोली का शिकार हो गया. हालांकि उसने भी पुलिस पर गोली चलाई थी. जिसमें कांस्टेबल घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी से लूट का माल बरामद भी किया है.
बदमाशों में खौफ का माहौल
मुठभेड़ के बाद बदमाशों में खौफ का माहौल है. देर रात बदमाशों ने लोनी इलाके में ही महिला प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस घटना के बाद बदमाश अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.