नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस लॉकडाउन के चलते कई लोग भूख से बेहाल है तो कई रहने के लिए एक जगह की तलाश में है. वहीं कई लोगों को अपनी नौकरी भी गवानी पड़ी हैं. कुछ ऐसे ही हालात से गाजियाबाद की रहने वाली 2 नर्सों का है. उनके घर में राशन खत्म हो गया है.
रवीना और शिवाका नाम की इन नर्सों का आरोप हैं कि वे एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी. लॉकडाउन होने पर उनकी सैलरी नहीं दी गई. सैलरी मांगने पर उन्हें अस्पताल ने नौकरी से निकाल दिया. अब इनके घर में सारा राशन खत्म हो चुका है.
वीडियो के जरिये सुनाई आपबीती
फिलहाल दोनों ही नर्सों ने वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई हैं. इन्होंने कहा हैं कि अगर अब भी कोई हल नहीं निकला, तो आत्महत्या कर लेंगी. इनकी दास्तान काफी दर्दनाक है. लोन की वजह से दोनों दूसरी नौकरी भी नहीं तलाश सकती हैं.
अस्पताल से नहीं मिला जवाब
प्राइवेट अस्पताल पर नर्सों ने आरोप लगाया हैं की उस अस्पताल से हमने बात करने की काफी कोशिश की. लेकिन फिलहाल अस्पताल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. नर्सों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से वह कोर्ट में केस करने के लिए भी सक्षम नहीं हैं.