नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में दमकल विभाग के दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इसके बाद दमकल विभाग में हड़कंप मच गया. पर अब राहत की खबर आई है. बीती रात दोनों संक्रमित कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. दोनों कर्मचारी जब वापस आए तो पूरे दमकल विभाग ने उन पर फूलों की वर्षा की. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि दोनों कर्मचारियों के डिस्चार्ज होने के बाद विभागीय लोगों में खुशी है.
गौरतलब है कि दमकल विभाग इन दिनों अपनी जिम्मेदारी और भी ज्यादा स्ट्रांग तरीके से निभा रहा है. दमकल विभाग के कर्मी लगातार बैंक और दूसरे सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज कर रहे हैं. जहां पर काफी देरी से सैनिटाइजेशन हो पाता था, दमकल विभाग की गाड़ियां और कर्मचारी उस जगह को मिनटों में सैनिटाइज कर देते हैं. इस बीच जब दमकल विभाग के 2 कर्मचारियों को कोरोना की खबर आई थी, तो दमकल विभाग के लिए काफी मुश्किल भरी खबर थी. बाद में कई अन्य दमकल कर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे जो निगेटिव आए थे.
गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं भी कम नहीं होती हैं. इस लिहाज से एक तरफ जहां दमकल विभाग कोरोना काल में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा है तो वहीं आग लगने की घटनाओं पर भी दमकल विभाग के कर्मी तत्परता से पहुंचकर आग बुझा रहे हैं.