ETV Bharat / city

गाजियाबाद : इस वजह से लाइन हाजिर हुए ट्रोनिका सिटी के थाना प्रभारी, 7 का ट्रांसफर - ट्रांसफर

गाजियाबाद में कानून व्यवस्था में सुधार और आपराधिक वारदातों में कमी लाने के लिए एसएसपी ने कई फेरबदल किए हैं, जिसके तहत सात थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं ट्रोनिका सिटी के थाना प्रभारी (Tronica City Station In Charge ) लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Tronica City Station Incharge Line attach and  8  transferred in Ghaziabad
ट्रांसफर
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लगातार बढ़ती हुई आपराधिक वारदातों के चलते एसएसपी ने सात थाना प्रभारियों को ट्रांसफर (Transfer of Station In-Charges) कर दिया है, जबकि ट्रोनिका सिटी के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर (Line attach) कर दिया गया है. आपको बता दें कि ट्रॉनिका सिटी इलाके में बीते दिनों कई आपराधिक वारदातें हुई थीं. लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर एसएसपी अमित पाठक काफी सख्त नजर आ रहे हैं.

इन थाना प्रभारियों के ट्रांसफर

आपको बता दें गाजियाबाद में शहर कोतवाली के थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह को ट्रॉनिका सिटी थाने का इंचार्ज (Tronica City Station In Charge ) बना दिया गया है. इसके अलावा थाना मुरादनगर के थाना प्रभारी अमित कुमार को थाना कोतवाली का चार्ज दिया गया है. वहीं थाना निवाड़ी के थाना इंचार्ज हरिओम सिंह को मुरादनगर थाने का प्रभार दिया गया है.

Tronica City Station Incharge Line attach and  8  transferred in Ghaziabad
इन थाना प्रभारियों के हुए ट्रांसफर

ओमप्रकाश सिंह संभालेंगे एएचटीयू का प्रभार

ओमप्रकाश सिंह अब लोनी की जगह थाना एएचटीयू का प्रभार संभालेंगे. वहीं जितेंद्र कुमार सिंह को डीसीआरबी से ट्रांसफर करके लोनी थाने का प्रभार दिया गया है. वहीं थाना साहिबाबाद के प्रभारी विष्णु कौशिक को डीसीआरबी का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा नागेंद्र चौबे को डायल 112 के प्रभारी पद से हटाकर थाना साहिबाबाद का इंचार्ज बना दिया गया है. हाल के दिनों में इन सभी इलाकों पर एसएसपी ने बारीकी से देखा था,कि किस तरह से क्राइम कंट्रोल को लेकर कुछ कमियां पाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: नारकोटिक्स सेल का SSP ने किया औचक निरीक्षण, 3 सिपाही लाइन हाजिर


डराने वाली हैं आपराधिक वारदात

आपको यह बता दें कि लोनी थाने के इंचार्ज का ट्रांसफर करने की मुख्य वजह यही है कि हाल में लोनी और उसके पास ट्रॉनिका सिटी इलाके में कई वारदात हुई थीं. जिसमें ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई 1 करोड़ रुपये की लूट भी शामिल है. इसलिए ट्रोनिका सिटी थाने के इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं लोनी इलाके में 3 दिन पहले पूरे परिवार का मर्डर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 25 का ट्रांसफर

यही नहीं लोनी में मंगलवार को सभासद को भी गोली मारी गई थी. जिसके आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है. देखना ये होगा कि एसएसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल के बाद जिले में कानून व्यवस्था में कितना सुधार हो पाता है. सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, कि वे काम पर पूरी तरह से फोकस रहे.

ये भी पढ़ें-मालवीय नगर थाने के SI पर लगा निर्दोष लोगों के पीटने का आरोप, लाइन हाजिर

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लगातार बढ़ती हुई आपराधिक वारदातों के चलते एसएसपी ने सात थाना प्रभारियों को ट्रांसफर (Transfer of Station In-Charges) कर दिया है, जबकि ट्रोनिका सिटी के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर (Line attach) कर दिया गया है. आपको बता दें कि ट्रॉनिका सिटी इलाके में बीते दिनों कई आपराधिक वारदातें हुई थीं. लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर एसएसपी अमित पाठक काफी सख्त नजर आ रहे हैं.

इन थाना प्रभारियों के ट्रांसफर

आपको बता दें गाजियाबाद में शहर कोतवाली के थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह को ट्रॉनिका सिटी थाने का इंचार्ज (Tronica City Station In Charge ) बना दिया गया है. इसके अलावा थाना मुरादनगर के थाना प्रभारी अमित कुमार को थाना कोतवाली का चार्ज दिया गया है. वहीं थाना निवाड़ी के थाना इंचार्ज हरिओम सिंह को मुरादनगर थाने का प्रभार दिया गया है.

Tronica City Station Incharge Line attach and  8  transferred in Ghaziabad
इन थाना प्रभारियों के हुए ट्रांसफर

ओमप्रकाश सिंह संभालेंगे एएचटीयू का प्रभार

ओमप्रकाश सिंह अब लोनी की जगह थाना एएचटीयू का प्रभार संभालेंगे. वहीं जितेंद्र कुमार सिंह को डीसीआरबी से ट्रांसफर करके लोनी थाने का प्रभार दिया गया है. वहीं थाना साहिबाबाद के प्रभारी विष्णु कौशिक को डीसीआरबी का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा नागेंद्र चौबे को डायल 112 के प्रभारी पद से हटाकर थाना साहिबाबाद का इंचार्ज बना दिया गया है. हाल के दिनों में इन सभी इलाकों पर एसएसपी ने बारीकी से देखा था,कि किस तरह से क्राइम कंट्रोल को लेकर कुछ कमियां पाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: नारकोटिक्स सेल का SSP ने किया औचक निरीक्षण, 3 सिपाही लाइन हाजिर


डराने वाली हैं आपराधिक वारदात

आपको यह बता दें कि लोनी थाने के इंचार्ज का ट्रांसफर करने की मुख्य वजह यही है कि हाल में लोनी और उसके पास ट्रॉनिका सिटी इलाके में कई वारदात हुई थीं. जिसमें ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई 1 करोड़ रुपये की लूट भी शामिल है. इसलिए ट्रोनिका सिटी थाने के इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं लोनी इलाके में 3 दिन पहले पूरे परिवार का मर्डर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 25 का ट्रांसफर

यही नहीं लोनी में मंगलवार को सभासद को भी गोली मारी गई थी. जिसके आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है. देखना ये होगा कि एसएसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल के बाद जिले में कानून व्यवस्था में कितना सुधार हो पाता है. सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं, कि वे काम पर पूरी तरह से फोकस रहे.

ये भी पढ़ें-मालवीय नगर थाने के SI पर लगा निर्दोष लोगों के पीटने का आरोप, लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.