नई दिल्ली/गाजियाबाद: धरती को हरा-भरा बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए मोदीनगर की सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास सालों से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाती आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में देशवासियों को अधिक से अधिक नेचुरल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने इन दिनों और भी तेज गति से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया है.
जिसमें उनको स्थानीय निवासी भी सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मोदीनगर के देवेंद्र पुरी में रहने वाले यतीश गर्ग और नीतू गर्ग ने अपनी शादी की सालगिरह पर पहल एक प्रयास संस्था (pahal ek prayaas organization) के माध्यम से पेड़ लगाया है. इसके साथ ही स्थानीय निवासी अधिवक्ता सेवाराम वर्मा ने भी एक पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया है.
पहल एक प्रयास संस्था के सदस्यों को सम्मानित
मोदीनगर की सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास के सदस्य मनोज जैन ने बताया कि यतीश गर्ग और नीतू गर्ग ने अपनी शादी की सालगिरह पर पेड़ लगाया है. इसके साथ ही एक पेड़ एडवोकेट सेवाराम वर्मा के जन्मदिवस पर लगाया गया है. इसी अवसर पर सभी मोदीनगर के देवेंद्र पूरी वासियों ने पहल एक प्रयास संस्था के सदस्यों को सम्मानित भी किया है. सभी लोगों ने अपील की है कि जिस तरह 1 सप्ताह के भीतर देवेंद्र पुरी में 103 पेड़ लगा दिए गए हैं. उसी तरह सभी कॉलोनियों में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती मां का श्रृंगार करें.
ये भी पढ़ें:-Modinagar: 'पहल एक प्रयास' संस्था के सहयोग से पुलिसकर्मी ने किया पौधरोपण
लोगों को जागरूक करने का वचन
सालगिरह के अवसर पर पेड़ लगाने वाले यतीश गर्ग का कहना है कि पहल एक प्रयास संस्था बहुत अच्छी टीम है. सभी को इसी तरह काम करना चाहिए. स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि वह इस टीम को हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे और अन्य लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करेंगे.