नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. एक तरफ ऑटो और टैक्सियों को रोका जा रहा है तो दूसरी तरफ जनपद के विभिन्न इलाकों में सड़क पर ट्रक, ऑटो और प्राइवेट बसें दौड़ती नजर आ रही हैं.
मोहन नगर चौराहे से रोजमर्रा की तरह आज भी ऑटो और प्राइवेट बसें संचालित हो रही है. राजनगर में भी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है यहां भी सवारी वाले ऑटो, प्राइवेट बसें और ट्रक सड़कों पर दौड़ रही हैं.
हड़ताल का असर नहीं
साहिबाबाद की फल एवं सब्जी मंडी में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर देखने को नहीं मिला. रोजमर्रा की तरह आज भी मंडी में गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली, हड़ताल के चलते मंडी में विभिन्न प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई.
साहिबाबाद की सब्जी-मंडी में मौजूद कुलदीप ने बताया कि मंडी में हड़ताल का असर बिल्कुल भी नहीं है. जितनी गाड़ियां रोज मंडी में आती थी उतनी ही गाड़ियां आज भी आई. उन्होंने कहा कि मंडी में राजस्थान, नासिक समेत तमाम राज्यों से फल और सब्जी की गाड़ियां आई हैं.