नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में भारी बारिश की वजह से भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. अर्थला मेट्रो स्टेशन से लेकर गाजियाबाद तक लंबा जाम (Traffic affected in Ghaziabad due to heavy rains) लगा है.
वहीं, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रोड पर मोहन नगर तक जाम लगा है. लोग मिनटों के सफर के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. मुख्य जीटी रोड पर मेट्रो स्टेशन के आसपास के हिस्से पर भी जलभराव हो गया है. इसकी समस्या ने सरकारी महकमों के दावों की भी पोल खोल दी है.
लोगों का कहना है कि उन्हें बस स्टैंड पर बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बसें भी मोहन नगर बस स्टैंड तक नहीं आ पा रही है. आने में भी देरी हो रही है. जीटी रोड पर दोनों तरफ जाम की वजह से वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें हो रही है.
जाम इतना लंबा है कि वह दूर तक नजर आ रहा है. सुबह भी यही स्थिति बनी थी. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत करके जाम को खुलवा दिया था, लेकिन सरकारी महकमों ने जो दावे किए थे कि इस बार जलभराव नहीं होगा, वह दावे पानी में डूबते दिखाई दिए हैं. दिन होते-होते जलभराव इतना ज्यादा हो गया कि रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया. जिन लोगों को दिल्ली जाना था या दिल्ली से गाजियाबाद आना था, वे लोग मिनटों के सफर के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं.
अर्थला मेट्रो स्टेशन की बात करें तो यह जीटी रोड पर बिल्कुल सेंट्रल पॉइंट पर है, लेकिन इस मेट्रो स्टेशन के पास जीटी रोड पर तीन फुट तक पानी भर गया है. गाड़ियां पानी में डूबते हुए गुजर रही है. गाड़ियों के टायर लगभग पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता बीच में कट गया है. जीटी रोड पर वाहन साइड से निकलने के लिए मजबूर हैं, जिससे वाहन की लंबी कतार लग गई है. जाम इतना लंबा है कि मोहन नगर से शुरू होने के बाद वह करीब चार किलोमीटर तक नजर आ रहा है.
गाजियाबाद के मेरठ रोड तक भी लंबा जाम लगा है. हिंडन नदी पुल तक पहुंचने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बता दें, दिल्ली से जीटी रोड मोहन नगर को क्रॉस करते हुए मेरठ जाने वाले रोड पर भारी ट्रैफिक है. यह स्थिति तब है जब दिन के समय भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करते. अगर पानी नहीं हटाया गया तो रात में इसकी स्थिति और भी भयावह हो सकती है. नो एंट्री हटते ही भारी वाहन भी रोड पर आ जाएंगे.
यह जीटी रोड मेरठ रोड से कनेक्ट होता है, जिस से हरिद्वार की तरफ भी गाड़ियां जाती हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से बस स्टैंड और दूसरे सार्वजनिक वाहनों के स्टैंड पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.