नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर स्टंट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. ट्रैक्टर को पलटते हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जब तमाम किसान ट्रैक्टर मार्च करके बॉर्डर पर वापस लौटे थे.
ट्रैक्टर का ड्राइवर वक्त रहते ट्रैक्टर से कूद गया. नहीं तो उसकी जान पर बन सकती थी. हालांकि मौके पर पहुंचे बाकी किसानों ने भी ट्रैक्टर को रोड से उठाने में मदद की. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन 45वां दिन, बेनतीजा रही सरकार से वार्ता, 15 जनवरी को अगली बैठक
ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली नहीं थी. लेकिन जो व्यक्ति इस ट्रैक्टर को चला रहा था, वह इसे नेशनल हाईवे 9 पर दोपहियों पर घुमाने की कोशिश कर रहा था. उसी समय हादसा हो गया. गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर हाईवे से नीचे नहीं गिरा, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
दिल्ली के बैरिकेड के पास हुआ हादसा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जहां ट्रैक्टर पलटा है, वहां से थोड़ी ही दूरी पर दिल्ली का बैरिकेड है. दिल्ली और यूपी पुलिस के कर्मी भी मौके पर आ गए थे.